दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को एक के बाद एक लगातार कामयाबी मिल रही है। नक्सल आपरेशन में पुलिस एक्शन मोड पर है और इन कार्रवाईयों से नक्सली बैकफुट पर दिख रहे हैं। सोमवार को जिले की बारसूर पुलिस ने मुचनार के जंगलों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जिन दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें जनताना सरकार अध्यक्ष महेश अलामी पिता सुदराम पर एक लाख का इनाम घोषित है। वहीं जनमिलिशिया सदस्य मुरा लेकाम पिता लखमा भी कई वारदातों में शामिल रहा है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 13 मार्च 2019 को दोनों माओवादियों ने अपने अन्य सशस्त्र साथियों के साथ हांदावाड़ा से स्वास्थ्य विभाग के मितानिन ट्रेनर संतोष नेताम का घर से अपहरण कर लिया था। इसके बाद घने जंगल में ले जाकर इसकी हत्या कर दी थी।
पकड़े गए दोनों नक्सली विगत कई सालों से संगठन से जुड़कर कार्य कर रहे थे। इनका मुख्य कार्य ग्रामीणों को माओवादियों की मीटिंग में बुलाना, पुलिस की रेकी कर इसकी सूचना नक्सली लीडर्स को देना, मीटिंग के दौरान संतरी ड्यूटी करना आदि था। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।
Advertisement |