सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियो ने एक बार फिर वाहनों में आगजनी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। मामला जिले के गोलापल्ली क्षेत्र का है जहां माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी 5 वाहनों को आग के हवाले किया है।
घटना की पुष्टि एएसपी शलभ सिन्हा ने कर दी है। उन्होंने बताया कि गोलापल्ली इलाक़े मे सड़क का निर्माण चल रहा था, जिसमें यह वाहनें लगी थी। इसी बीच रविवार की शाम मौके पर बड़ी संख्या में नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे और एक-एक कर 5 वाहनों को फूंक डाला।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा जलाई गई वाहनों में 2 पोकलेन मशीन, 1 जेसीबी, 1 ट्रेलर समेत अन्य वाहन शामिल बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि वाहनों में आगजनी करने के साथ ही माओवादियों ने मौके पर मौजूद ड्राईवरों व अन्य कर्मचारियों की पिटाई भी की है। इस बात की पुष्टि एएसपी शलभ सिन्हा द्वारा की गई है।