दंतेवाड़ा/जगदलपुर। केके रेलमार्ग पर रविवार की शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। किरन्दुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापटनम जा रही मालगाड़ी डिलमिली के पास डीरेल हुई है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी MGPV 7/G9 का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। मालगाड़ी की रफ्तार तेज होने से यह रूक नहीं पाई और 2 इंजन व 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते ट्रेन को दूसरी ओर मोड़ लिया। इससे मालगाड़ी के दोनों इंजन ओएचई कार शेड के लिए बने भवन के ऊपर चढ़ गए।
हादसे के बाद कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। मौके से इंजन व डिब्बों को हटाने का कार्य चल रहा है। रेलवे की टेक्निकल टीम भी मौके पर रवाना की गई है। रेल दुर्घटना के चलते केके रेलमार्ग पर यातायात बाधित है।