दंतेवाड़ा। नक्सल मोर्चे पर दक्षिण बस्तर की दंतेवाड़ा पुलिस लगातार कामयाबी हासिल कर रही है। बीते पखवाड़ेभर में जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने के अलावा 3 हार्डकोर माओवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया है।
गुरूवार को किरन्दुल थाना क्षेत्र के पेरपा और मड़कामीरास के जंगलो में हुई मुठभेड़ में डीआरजी और किरन्दुल पुलिस की ज्वाइंट पुलिस पार्टी ने 8 लाख रूपए के ईनामी नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली की शिनाख्त माड़वी रोशन उर्फ मुईया पिता सोमडू के रूप में की गई है।
मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली मुईया को प्लाटून कमांडर बताया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल से नक्सली का शव और 315 बोर राइफल समेत 6 राउंड गोलियां भी बरामद की गई है।
Advertisement |
पुलिस का कहना है कि मुईया 6 अगस्त 2012 को अरनपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शमिल था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ था और तीन जवान घायल हो गए थे। इसके बाद मुईया दरभा डिविजन में नक्सली लीडर विनोद व गणेश उईके के साथ काम करने लगा।
पुलिस के मुताबिक 2013-14 में मुईया विनोद का गनमैन भी था। इसके बाद मुईया जगरगुडा क्षेत्र में 25-30 नक्सलियों की टुकड़ी में एके 47 लेकर रहने लगा। उस वक्त वह कमांडर के पोस्ट पर पहुंच चुका था और 2015-16 में इसने जगरगुंडा व चिंतलनार के ग्रामीणों को इकट्ठा कर अरनपुर मार्ग को नुकसान पहुंचाया था।
इधर, कुआकोंडा पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों को धर-दबोचा। पकड़े गए नक्सलियों के नाम हुंगा मड़काम व देवा मड़काम बताए जा रहे हैं। बीते सालों के दौरान दोनों नक्सली विभिन्न गतिविधियों में शामिल थे। इनके पास से पटाखे और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।