Search on Label :: बस्तर संभाग :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label बस्तर संभाग. Show all posts
Showing posts with label बस्तर संभाग. Show all posts

योग है भारत की सांस्कृतिक विरासत, इसे संजोकर रखना जरूरी- विक्रम

No comments

22 June 2019


बीजापुर। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने कहा है कि योग भारत की सांस्कृतिक विरासत है और हमें इसे संजोकर रखना है। योग ने भारत को विश्व पटल पर बड़ी पहचान दी है। 


विधायक विक्रम मण्डावी शुक्रवार को विश्व योग दिवस पर यहां बांसागार स्थित बेडमिंटन हाॅल में युवाओं, अफसरों और विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने योग को हरेक संस्था में नियमित रूप से करवाने पर बल देते कहा कि इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए। इससे तनाव से बचा जा सकता है और यह व्यक्ति को निरोगी रखता है। कई विकार इससे स्वतः दूर हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से योग को प्रोत्साहित करने की अपील की। 


शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर संदीप भगत, भूपति नक्का एवं रामप्रसाद ने लोगों को सूर्य नमस्कार के अलावा कपाल भारती, बृजासन, सर्वासन, समेत 13 क्रियाएं करवाईं। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से एसपी दिव्यांग पटेल मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए लोगों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियम, डिप्टी कलेक्टर एआर राना, डीईओ केके उदेश समेत दीगर विभागों के अफसर मौजूद थे। 

निकाय चुनाव से पहले बढ़ी JCC की सियासी हलचल, स्थापना दिवस पर जुटे कार्यकर्ता, हाॅस्पिटल में मरीजों को किया फल वितरण

No comments

21 June 2019


बीजापुर। निकाय चुनाव से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार को पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता जुटे। इसके बाद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला हाॅस्पिटल में मरीजों को फल वितरण किया। 


जिला कांग्रेस अध्यक्ष जमुना संकनी की अगुवाई में जिला हाॅस्पिटल में जेसीसी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र हुए और हर वार्ड में जाकर फल  वितरण किया। उन्होंने मरीजों से हालचाल भी जाना। कोई समस्या होने पर मरीजों से उनसे संपर्क करने भी कहा। 

इस अवसर पर जमुना सकनी के अलावा अंजना एरोला, सुनीता तिवारी, अंजलि तेलाम, मीनाक्षी हल्लूर, सुशीला वारगेम, अंजू कुड़ियम, महेश हेमला, रौशन झाड़ी, राजेन्द्र कोर्राम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Advertisement

इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा में श्रीमती सकनी ने कहा कि वार्ड पंच से लेकर जिला सदस्य का चुनाव पार्टी लड़ेगी। इसके अलावा पार्टी  अपने प्रत्याषी पालिका और नगर पंचायत चुनाव में भी उतारेगी। इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेसीसी छग की एक पहली ऐसी पार्टी है जो क्षेत्रीय होने के साथ ही सबसे तेजी से उभरी है। 

घर से लापता हुई 18 वर्षीय युवती का 10 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग... परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट, मोबाइल भी स्विच ऑफ़

No comments

भोपालपटनम। नगर के तालाब पारा निवासी सुधीर मंडल की पुत्री पूर्णिमा मंडल विगत 10 दिनों से लापता है। परिजनों ने इस घटना की प्राथमिकी भोपालपटनम थाना में दर्ज कराई है लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिलने से वे खासे परेशान हैं। 


जानकारी के मुताबिक पूर्णिमा 11-12 जून की दरमियानी रात घर से बिना बताए लापता हो गई है। घटना के बाद पुलिस युवती की पतासाजी कर रही है। बता दें कि पेशे से होटल व्यवसाय करने वाले सुधीर मंडल की तीन बेटियां हैं। पूर्णिमा दूसरे नंबर की बेटी है वह अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बटाती थी। 

मूलत: पखांजूर रहवासी मंडल बीते दो साल से नगर में निवासरत है। बड़ी मुश्किल से होटल व्यवसाय कर वे अपना जीवन यापन कर रहे थे कि अचानक बेटी के लापता होने से घर वाले परेशान हैं। पूर्णिमा बारहवी पास पढ़ी लिखी लड़की है। उसके अचानक ऐसा कदम उठाने से परिजन इस बात से भी खौफजदा हैं की कोई अनहोनी ना हो हुई हो। 


बताया गया है कि लापता युवती अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज साथ लेकर गई है। परिजनों के मुताबिक उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। जिससे लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। घर वालों ने अपील की है कि जिसे भी यह लड़की नजर आए कृपया फोन नंबर 7489430790 पर संपर्क कर जानकारी दें। 

सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवानों ने एक घंटे किया योगाभ्यास... कमाण्डेंट यादव बोले- व्यायाम की प्रभावी शैली है योग

No comments

बीजापुर। सीआरपीएफ की 85 बटालियन के कमाण्डेंट यादवेंन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि योग व्यायाम का एक प्रभावशाली प्रकार है। इसके जरिए ना केवल शरीर के अंगों अपितु मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जा सकता है।


वे यहां 85 बटालियन के मुख्यालय परिवर्तन कैम्प में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जवानों का संबोधित कर रहे थे। कमाण्डेंट यादवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि योग से बीमारियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी  छुटकारा पाया जा सकता है। 


नयापारा में परिवर्तन कैम्प में कमाण्डेंट की अगुवाई में अफसरों और जवानों ने साठ मिनट का योगाभ्यास किया। इसमें 45 मिनट सामान्य योगाभ्यास एवं 15 मिनट प्राणायाम किया गया। 
Advertisement

पामलवाया में सहायक कमाण्डेंट डाॅ मनीर खान, रेड्डी में सहायक कमाण्डेंट लोंगवाचान, गंगालूर में सहायक कमाण्डेंट चंद्रभान सिंह, पोंजेर में सहायक कमाण्डेंट अतुल यादव, चेरपाल में सहायक कमाण्डेंट अविनाष राय एवं महादेव घाटी कैम्प में सहायक कमाण्डेंट संजीत पाण्डे के नेतृत्व में जवानों ने योगाभ्यास किया।


चेरपाल में जवानों के अलावा स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। इसमें चेरपाल प्राथमिक शाला, पोटा केबिन, हाईस्कूल एवं बालक आश्रम पदेड़ा के करीब 75 बच्चों ने भाग लिया। कंपनी कमाण्डर अविनाश राय ने सभी बच्चों और ग्रामीणों को जलपान कराया। उन्हें टी शर्ट व लोअर दिए गए। 

गंगालूर कैम्प में जवानों के साथ स्थानीय जनता, शासकीय हाईस्कूल, जनपद स्कूल दिदनपारा, बिशप पाॅलीसोलिक मिशन स्कूल के करीब 75 बच्चों ने योगाभ्यास किया। कंपनी कमाण्डर सीबी सिंह ने बच्चों को जलपान कराया एवं टी शर्ट व लोअर दिए। परिवर्तन कैम्प में द्वितीय कमान अधिकारी हरविंदर सिंह एवं डिप्टी कमाण्डेंट बृजेश पाण्डे मौजूद थे। यहां हवलदार के प्रभु ने योगाभ्यास करवाया। 

नक्सली वारदात के बाद मौके पर 22 घंटे तक पड़ी रही सपा नेता की लाश... शव के नीचे IED का था खतरा, काफी जद्दोजहद के बाद पार्थिव देह लेकर लौटे परिजन

No comments

19 June 2019




पंकज दाऊद @ बीजापुर। भोपालपटनम ब्लॉक के मरीमल्ला की पहाड़ी में सपा नेता संतोष पूनेम की हत्या के बाद मिनकापल्ली से मौके तक 13 किमी में सिर्फ दहशत का ही मंजर चारों ओर नजर आया। 



बुधवार को जब सपा नेता संतोष के रिश्तेदार और पत्रकार वहां पहुंचे तो हत्या के करीब 22 घंटे बाद तक उनका शव वैसा ही पड़ा रहा और तब तक इसे किसी ने उठाने की हिम्मत नहीं जुटाई क्योंकि इसके नीचे आईईडी होने का डर सभी को सता रहा था। 

संतोष पूनेम की हत्या मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नक्सलियों ने की थी। ये ऐसा इलाका है जहां किसी का आना-जाना नहीं है। मिनकापल्ली से मौके तक एक भी गांव नहीं है। ये दूरी कोई 12 से 13 किमी की है। जिला मुख्यालय से 407 और बाइक में आए संतोष के परिजन के अलावा कुछ पत्रकार मौके तक पहुंचे। 



इसमें मिनकापल्ली से जाने में करीब डेढ़ घंटे लग गए। घाटी जहां सड़क नहीं बन पाई है और पथरीले रास्ते हैं। मरीमल्लपा की पहाड़ी में सड़क पर ही नक्सलियों ने पूनम की हत्या की थी और दो वाहनों से 22 घंटे बाद भी आग की लपटें निकल रही  थीं। 


परिजनों को शव को उठाने के लिए काफी सोचना पड़ा। इसके बाद पैर में रस्सी बांधी गई और इसे खींचा गया। इस बात की तस्दीक हो गई कि आईईडी प्लांट नहीं किया गया है। फिर शव को गाड़ी में डाला गया और जिला मुख्यालय लाया गया। रिष्तेदारों में ज्यादातर महिलाएं थीं। 




मातम पसर गया है पूनेम परिवार में:   सपा नेता के शव को लेने के लिए उनके बड़े बेटे राकेश पूनेम जो जगदलपुर में बीए फाइनल में पढ़ते हैं, वे गए थे। उनके साथ उनकी बहने भी थीं। संतोष की तीन पत्नियां हैं और वे सभी मरीमल्ला गईं थीं जहां हृदयविदारक रूदन सुनाई पड़ रहा था। 


संतोष पुनेम की पहली पत्नी कांता पूनेम, दूसरी पत्नी निम्मा पूनेम और तीसरी पत्नी अनिता पूनेम शव लेकर बीजापुर पहुंचीं। संतोष को कांता से तीन, निम्मा से एक और अनिता से तीन बच्चे हैं। वे सभी बीजापुर में ही रहते हैं। 




48 किमी सड़क बनाना है टेढ़ी खीर:  लोक निर्माण विभाग ने 48 किमी सड़क को खण्डों में ठेके पर बनाने दिया है। एक से 6 किमी और 36 से 48 किमी का काम शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन को मिला है। 7 से 12 किमी का काम साईं ट्रांसपोर्टर भिलाई, 13 से 18 किमी का ठेका यतेन्द्र चंद्राकर बिलासपुर, 19 से 25 किमी का ठेका पंकज हलधर पखांजूर, 26 से 28 किमी का काम केआर इंफ्रास्ट्रक्चर भिलाई, 29 से 31 किमी का ठेका भाग्याराव बीजापुर एवं 32 से 35 किमी का ठेका राजन सिंह दुर्ग को दिया गया है। 


सड़क के दोनों छोर का काम लगभग पूरा हो गया है लेकिन दिक्कत बीच वाले खण्डों की है क्योंकि ये अति संवेदनशील क्षेत्र है। ठेका फरवरी 2015 से दिया गया था। 2018 में भी अनुबंध किया गया। बहरहाल इस सड़क को बनाना आसान नहीं है। इसके पहले भी अन्नारम में दो साल पहले नक्सलियों ने आठ वाहनों को आग के हवाले किया था। 

जुड़ूम के चलते नक्सलियों की हिट लिस्ट में थे सपा नेता संतोष पुनेम... गुरिल्ला आर्मी ने धारदार हथियार से सिर पर किया वार, वाहनों में भी आगजनी की

No comments

पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों की पीपुल्स लोकल गुरिल्ला आर्मी ने सलवा जुड़ूम में सक्रिय रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पूनेम (44) की मंगलवार की दोपहर हत्या कर दी। यहां से करीब 50 किमी दूर मरीमल्ला की पहाड़ी में माओवादियों ने सपा नेता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। 




वारदात के पीछे पूनेम को नक्सलियों ने पूर्व मंत्री महेन्द्र कर्मा का सलवा जुड़ूम में उसूर ब्लाॅक में साथ देने को जिम्मेदार ठहराया है। 

बता दें कि संतोष पूनेम ने 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव बीजापुर सीट से लड़ी थी। इस बार वे सपा की टिकट से चुनाव लड़े थे। बताया गया है कि उन्होंने तारलागुड़ा रोड के एक हिस्से का काम पेटी पर ठेकेदार पंकज हलधर निवासी पखांजूर से लिया था। वे काफी दिनों से जेसीबी, ट्रैक्टर और डोजर से इसका काम करवा रहे थे। 


ये इलाका अतिसंवेदनशील है और अभी घाटी में काम हो रहा था। बताते हैं कि संतोष मंगलवार को जेसीबी में आई खराबी को ठीक करवाने बीजापुर आए थे और फिर वे इसे लेकर मिनकापल्ली में आकर रूके। वहां उन्होंने अपनी बोलेरो खड़ी कर दी और जेसीबी में डीजल लेकर मौके के लिए चले गए। 

बताया गया है कि दोपहर दो बजे नक्सली मरीमल्ला आए और ड्राइवरों को काम रोककर जाने कहा। इसके बाद संतोष पूनेम पहुंचे जहां नक्सलियों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नक्सलियों ने वहां खड़ी जेसीबी और डोजर को आग के हवाले कर दिया। 


बताया गया है कि जेसीबी जगदलपुर और डोजर को तेलंगाना से किराए पर लाया गया था। नक्सलियों ने उनके पर्स से पैसे, पेन कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य कागजात निकाल कर वहीं रख दिए। इसे परिजनों ने बुधवार को उठाया।  

नक्सलियों ने भी कर्मा को बताया बस्तर टाइगर:  अपने लेटर पैड में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा को बस्तर टाइगर कहते   आरोप लगाया कि कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने उन्होंने सलवा जुड़म चलाया  और बेगुनाहों पर अत्याचार किया। लूटपाट और मारपीट का शिकार आम जनता हुई। इसमें संतोष पूनेम ने महेन्द्र कर्मा का साथ दिया। नक्सलियों ने जुड़ूम लीडरों के खात्मे की बात कही है। 

CAF जवान ने साथी 2 जवानों पर दागी गोलिंयां, दोनों की मौके पर मौत... घटना से मचा हड़कम्प, मौके पर पहुंचे SP

No comments

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिले के नैमेड़ थानाक्षेत्र में CAF के जवान ने अपने साथी दो जवानों पर इंसास रायफल से जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात में दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। 



घटना बुधवार शाम की है। हमलावर आरक्षक समेत मारे गए दोनों जवान मिंगाचल स्थित CAF कैम्प में पदस्थ बताए जा रहे हैं। इस हमले में दोनों जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद कैम्प में अफरा-तफरी मच गई।


बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे सीएएफ की 15 वीं वाहिनी के कैम्प में एक जवान संजय निषाद निवासी भण्डारपुर कबीरधाम ने अपने दो साथियों संजय भास्कर निवासी पेण्ड्रीखुर्द एवं सुरेन्द्र साहू निवासी शिवरीनारायण जांजगीर चांपा की इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। 


पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों जवान ड्यूटी के बाद अपने बैरक में लौटे थे। इस बीच कोई विवाद हुआ और तब संजय ने इंसास से 7 राउण्ड फायर किए। इसमें दोनों की मौत हो गई। आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर एसपी दिव्यांग पटेल पहुंच चुके हैं और आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है। 

बीजापुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की नक्सलियों ने की हत्या, अपहरण के बाद उतारा मौत के घाट

No comments

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. माओवादियों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पुनेम की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पहले उसका अपहरण किया. फिर बड़े ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. 



घटना की जानकारी मिलते की पुलिस मौके लिए रवाना हो गई है. इलमिडी थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.


मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम हथियारबंद नक्सलियों ने पुनेम का अपहरण किया था. सपा नेता को घर से ही नक्सली अपने साथ ले गए.

 बुधवार सुबह नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. वारदार पर एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि पुलिस टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. इलमिडी थाना क्षेत्र के मरिमल्ला गांव के नज़दीक नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

विधायक मण्डावी ने किया विद्युत केन्द्र और सीएचसी का निरीक्षण... बोले- 'बिजली हाफ' है कोरी अफवाह

No comments

15 June 2019


बीजापुर। विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने कहा है कि इन दिनों 'बिजली हाफ' की बात कही जा रही है, वह कोरी अफवाह के सिवाय और कुछ नहीं है। उन्होंने विभाग के अफसरों से विद्युत आपूर्ति दुरूस्त रखने का आदेश दिया।


विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आवापल्ली का निरीक्षण किया और वहां की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होेंने सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी से चर्चा करते कहा कि जो भी जरूरत स्वास्थ्य केन्द्र को होगी, वे उपलब्ध करवाएंगे। विधायक ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों से भी समस्या की जानकारी ली। 

इसके बाद विक्रम मण्डावी जिला मुख्यालय स्थित विद्युत केन्द्र गए और निरीक्षण किया। विधायक ने मरीजों का हालचाल पूछा। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के ईई पीआर साहू से चर्चा की और कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की कोशिश की जाए क्योंकि आए दिन बिजली गुल होती रहती है। इससे लोगों में बिजली कटौती का भ्रम पैदा हो रहा है जबकि ऐसा नहीं है। 


ईई पीआर साहू ने बताया कि अंधड़ या तेज हवा के चलते पेड़ों की डाल तारों पर गिरती है तो बिजली गुल हो जाती है। विभाग की टीम इसे तुरंत ठीक करने का प्रयास करती है। उन्होंने विधायक को बताया कि लोगों की समस्या तुरंत हल करने एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। 

इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जिपं सदस्य कमलेश कारम, उसूर जनपद उपाध्यक्ष मनोज अवलम, ज्योति कुमार सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। 

नक्सली दहशत से बसें बंद, अंदरूनी इलाकों के मुसाफिर परेशान

No comments

11 June 2019


बीजापुर। नक्सली बंद के चलते जिले के भोपालपटनम और बासागुड़ा मार्ग पर तीन दिनों से बसों का संचालन बंद रखा गया है और इससे अंदरूनी इलाकों के मुसाफिरों का परेशानी हो रही है। 



बस संचालन से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि तीन दिनों से नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। इसके पहले कुटरू मार्ग पर एक बस जला दी गई थी। इससे और दहशत बढ़ गई है।


जगदलपुर और दंतेवाड़ा की ओर से बसें यहां तक आ रही हैं लेकिन आगे नहीं जा रही हैं। 



इससे बासागुड़ा और भोपालपटनम की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। कुछ यात्री टैक्सियों से जा रहे हैं तो कुछ निजी वाहनों से मदद लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। 


बस कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को बंद का आखिरी दिन था और बसें बुधवार से फिर चलने लगेंगी। 

भूपेश सरकार ने बैलाडीला डिपॉजिट 13 में अडानी के काम पर लगाई रोक... बस्तर के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लिया फैसला

No comments

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला इलाके में अडानी गुप के काम पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का फैसला लिया है। बता दें कि इस मसले को लेकर बीते 5 दिनों से हजारों आदिवासी आंदोलनरत हैं और सरकार के इस निर्णय के बाद अब धरना-प्रदर्शन का दौर खत्म होने के आसार हैं।  



बैलाडीला संकट पर बस्तर सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सीएम भूपेश बघेल से राजधानी रायपुर में मुलाकात की। बैठक में सरकार ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को मान लिया और बैलाडीला डिपॉजिट 13 में वनों की कटाई पर तुरंत रोक लगा दी है। 

इसके अलावा साल 2014 में माइन्स को लेकर हुई फर्जी ग्राम सभा के आरोपों की जांच कराए जाने का भी निर्णय बैठक में लिया है। सरकार ने विवादित क्षेत्र में संचालित सभी कार्यों पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। वहीं बैठक में इस बात पर भी निर्णय लिया है कि राज्य सरकार की ओर से इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर जन भावनाओं की जानकारी दी जाएगी।


इससे पहले बस्तर सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, पूर्व विधायक देवती कर्मा समेत जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और उन्हें बैलाडीला संकट को लेकर रिपोर्ट सौंपी। 

गौरतलब है कि बीते 7 जून से बैलाडीला डिपॉजिट 13 स्थित पहाड़ को बचाने के लिए आदिवासियों का महाआंदोलन जारी है। धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी समेत कांग्रेस के विधायक-सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि भी बैलाडीला पहुंचे थे। 

बता दें कि उद्योगपति गौतम अडानी को लौह अयस्क खनन के लिए बैलाडीला की डिपॉजिट नंबर 13 का ठेका सरकार ने दिया है। आदिवासी इसका लंबे अरसे से विरोध कर रहे हैं। आदिवासी इस पहाड़ी नंदराज पर्वत को अपना देवता मानते हैं।


बैलाडीला की डिपॉजिट 13 खुलने से बीजापुर जिले में भी मचेगी तबाही... नदियों और जंगल का इको सिस्टम हो जाएगा बर्बाद- सकनी

No comments

बीजापुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के जिलाध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने बैलाडीला की खान को अडानी की कंपनी को दिए जाने और पेड़ों की कटाई पर गहरा ऐतराज जताया है। उनके मुताबिक इस डिपाॅजिट के खुलने से ना केवल दंतेवाड़ा बल्कि बीजापुर जिले की नदियों और जंगलों का इको सिस्टम गड़बड़ा जाएगा। 


जेसीसीजे के अध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने कहा है कि बैलाडिला की पहाड़ियों से मरी, तालपेरू और मिंगाचल नदियां निकलती हैं और इनका बहाव बीजापुर जिले में है। अभी भी तालपेरू में बैलाडिला का लाल पानी आ रहा है। अब ये पानी मिंगाचल और मरी नदियों में मिलेगा। ये दोनों इंद्रावती की सहायक नदियां हैं और इससे सीधे तौर पर इंद्रावती भी मैली हो जाएगी।

नदियों में प्रदूषण होने से इनमें रहने वाली मछलियां और दीगर जीवों पर खतरा मण्डराएगा और समूचा इको सिस्टम खराब हो जाएगा। अडानी कंपनी ने नंदराज पर्वत और पिट्टोड़मेटा की पहाड़ियों में हजारों पेड़ काट डाले हैं। इससे पर्यावरण पर सीधा असर पड़ेगा। सरई वन बता पेड़ों को काट डाला गया जबकि ये मिश्रित वन है। 

Advertisement

सकनी ने सवाल दागा कि भूपेश सरकार की ओर से पेड़ काटने की अनुमति दी गई थी या जलाने की। जेसीसीजे छग की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी है और 'छत्तीसगढ़ प्रथम' के मकसद को लेकर ये दल छग की आस्था और पर्यावरण को बचाने संघर्षरत है। 

कांग्रेस दो मुंही, आदिवासियों से छलावा:  जेसीसीजे अध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने कहा कि रमन सरकार की तरह भूपेश सरकार भी अडानी की कंपनी एईएल पर उतनी ही मेहरबान है। 12 फरवरी को वन मंत्री मो. अकबर और पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता वाले पर्यावरण मण्डल ने कंसेट टू एस्टेबलिशय यानी स्थापना की मंजूरी दी। 2 मिलियन टन सालाना आयरन ओर खनन की मंजूरी मण्डल की ओर से दी गई। इधर, कांग्रेसी नेता दिखावे के लिए इसका विरोध कर आदिवासियों से छलावा कर रहे हैं। 

बीजापुर के नए पुलिस कप्तान बोले- माओवादियों पर कायम रहेगा दबाव... युवा पीढ़ी को भटकने नहीं देंगे, आम लोगों से मेलजोल बढ़ाने पर होगा फोकस

No comments

10 June 2019


पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के नए एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि पहले की मानिंद ही आगे भी नक्सलियों पर दबाव बनाने ऑपरेशन चलाए जाएंगे। पुलिस की कोशिश होगी कि आम लोगों से मेलजोल बना रहे ताकि युवा पीढ़ी भटकाव में ना आ सके। 


यहां रविवार को पत्रकारों से चर्चा में एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि डेढ़ साल तक इस जिले में बतौर एएसपी रहते उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। वे यहां के हालात से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी माओवादियों पर दबाव बनाकर रखा गया था और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। पहले की तरह ऑपरेशन और डाॅमिनेशन की प्रक्रिया चलती रहेगी।  

नए पुलिस कप्तान का मानना है कि प्रेशर के कारण भी लोग नक्सलियों का साथ देते हैं और ऐसे लोगों को पुलिस से जोड़ने और नक्सलियों का साथ छोड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। लोगों में एक गलतफहमी धर कर गई है कि पुलिस बेवजह प्रताड़ित करती है, जबकि ऐसा नहीं है। इस गलतफहमी का दूर करना जरूरी है। 

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही है। युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षण एवं दीगर सरकारी नौकरियों के लिए मार्गदर्शन का काम भी किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर ना जा सके। एसपी ने कहा कि सिविक एक्शन के जरिए लोगों से नजदीकियां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों से भी अपील की गई है कि वे मुख्यधारा में लौट आएं।


एसपी के मुताबिक जिले में तैनात महिला कमाण्डो में गजब का हौसला है और वे जब ऑपरेशन में जाती हैं तो जवानों से कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। गांवों में ऑपरेशन के दौरान अक्सर छेड़खानी के आरोप गांव के लोग लगाते हैं। महिला कमाण्डो के रहने से ऐसे आरोप नहीं लग पाएंगे। महिला कमाण्डो को सुरक्षा देने के लिए भी समय-समय पर तैनात किया जाता है। 

Advertisement 

ऑपरेशन महादेव टैंक चलेगा:  एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि जिला मुख्यालय में स्थित महादेव तालाब का कायापलट किया जा सकता है। इससे सुबह सैर सपाटे पर निकलने वालों के लिए एक अच्छा स्थान मिल सकेगा। उन्होंने श्रमदान के जरिए इसके गहरीकरण और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए आम लोगों और अफसरों की एक बैठक जल्द होगी। इसमें सभी अपनी राय और सहयोग देंगे। बारिश के पहले यहां सौंदर्यीकरण और पौधरोपण किया जाएगा। 

पामेड़ एरिया में हमले का खाका खींचने वाले नक्सली को ब्लैक पेंथर ने दबोचा... कमाण्डर मल्लेश, हिड़मा और विज्जा का खास था गिरफ्तार माओवादी

No comments

बीजापुर। जिला बल और एसटीएफ के ब्लैक पैंथर के जवानों ने पामेड़ एरिया में रैकी और पुलिस पर हमले की व्यूहरचना तैयार करने वाले धरमावरम के मिलिशिया कमाण्डर अर्जुन कुंजाम (27) को शनिवार को एमपुर के जंगल में घेराबंदी कर दबोचा। ये कमाण्डर मल्लेश, हिड़मा और विज्जा की अगुवाई में पामेड़ इलाके में हुई वारदातों में शामिल था। 


एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पामेड़ थानेदार भास्कर शर्मा, कंपनी कमाण्डर महंत एवं यादराम बघेल की अगुवाई में शनिवार को एसटीएफ और डीएफ के जवान एरिया डाॅमिनेशन में निकले थे। ये पार्टी जब एमपुर के जंगल पहुंची तो मिलिशिया कमाण्डर अर्जुन भागने लगा। उसे दबोच लिया गया। 

पामेड़ थाना क्षेत्र के सापेड का रहने वाला अर्जुन कमाण्डर मल्लेश और भीमा के कहने पर 2006 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ। 2010 में तोंगगुड़ा में दो जवानों और 2008 में 12 जवानों की हत्या में वह शामिल था। 27 अप्रैल को तोंगगुड़ा में दो जवानों   एक सिविलियन हत्या की वारदात में वह शामिल था। 

Advertisement

पूछताछ में नक्सली अर्जुन ने बताया कि 12 जवानों की हत्या के वक्त करीब सौ नक्सली मौजूद थे जबकि डेढ़ माह पहले हुए हमले में करीब 20 नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा धरमावरम रोड पर एक ट्रैक्टर को आग लगाने की वारदात में भी वह शामिल था। 

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि अर्जुन लोकल नक्सली था और इस वजह से वह आसानी से रैकी के साथ हमले की तैयारी कर लेता था। 

तीन किलो वजनी 'हाथीझूल' आम ने मचा रखी है धूम... नुकनपाल के इस फार्म हाऊस में है सबसे बड़ा 'फलों का राजा'

No comments

पंकज दाऊद @ बीजापुर। फलों की सल्तनत में सुल्तान आम है और आमों की सल्तनत की बात करें, तो बीजापुर जिले की आबोहवा में पैदा होने वाली एक किस्म 'हाथीझूल' आमों की सल्तनत का सुल्तान है। आम तौर पर ये ढाई से 3 किलो तक वजनी होता है लेकिन इसका अधिकतम वजन 3 किलो 900 ग्राम तक पाया गया है। 




यहां से सात किमी दूर नुकनपाल गांव के किसान रामा तलाण्डी, गोविंद तलाण्डी, नारायण तलाण्डी, समैया तलाण्डी और शंकर तलाण्डी का सात एकड़ का एक साझा फार्म हाऊस है। पहले उनके पिता तलाण्डी मुतैया इस फार्म को देखते थे। उनके गुजर जाने के बाद उनके पुत्रों ने इसे देखना शुरू किया। 

तलांडी भाईयों ने 2010 में हाथीझूल किस्म के तीन ग्राफ्टेड पौधे लगाए थे। छह साल में इनका फलन शुरू हुआ। एक पेड़ में 25 से 30 आम फलते हैं। आम का वजन इतना अधिक होता है कि कभी-कभी हवा आने पर ये गिर जाते हैं। इन दिनों तीनों पेड़ों पर आम फले हैं। इस साल ढाई से साढ़े तीन किलो तक वजनी आम आ रहे हैं। 


तलाण्डी परिवार इसे लोकल मार्केट में बेचता है या फिर लोग उनके घर आकर ही इसे खरीद ले जाते हैं। यहां सरकारी नौकरी करने वाले लोग इसे अपने घर दुर्ग, रायपुर और भिलाई तक ले जाते हैं। आम की साइज बड़ी होने से इसकी काफी डिमाण्ड है क्योंकि ये अधिक रसीला और गुदेदार है।

25 वेरायटी हैं बागीचे में:  तलाण्डी परिवार के इस बागीचे में आम की करीब 25 किस्में हैं। इनमें नीलम की तीन किस्में हैं। इनके अलावा बैंगनपल्ली, तोतापरी, दशहरी, लंगड़ा आदि किस्मे हैं। इस फार्म की खासियत ये है कि यहां दस से बारह पेड़ अचार वाले आम के हैं। नारायण तलाण्डी जो पेशे से शिक्षक हैं, बताते हैं कि आम के पौधे बेंगलोर और राजमहेन्द्री से मंगाए गए हैं। 


इस फार्म हाऊस में दो तालाब भी हैं। यहां देसी मांगूर का पालन होता है। इसे सात सौ रूपए किलो में बेचा जाता है। इसके अलावा काॅमन काॅर्प, रोहू, कतला ओर मृगल मछलियों हैं। ये दो सौ रूपए किलो की दर पर बिकते हैं। बाजार में इनकी काफी मांग है। 

छग में नहीं है इतना बड़ा आम:  उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक विनायक मानापुरे बताते हैं कि छग में लगी किसी भी प्रदर्शनी में उन्होंने हाथीझूल से बड़ा आम नहीं देखा। इस किस्म की उत्पत्ति के स्थल के बारे में किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दरअसल, पामलवाया में नर्सरी 35 साल पहले बनी है और इस वेरायटी को कहां से लाया गया, इसका रेकाॅर्ड नहीं है। 


मानापुरे के मुताबिक कई साल पहले नई दिल्ली में लगी एक नुमाईश में जिले से तीन किलो नौ सौ ग्राम का एक आम रखा गया था। इसके लिए विभाग को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने बताया कि हाथीझूल आम के ग्राफ्टेड पौधे पामलवाया नर्सरी में तैयार किए जाते हैं। 

सेब और अंजीर भी:  सामान्य तौर पर ठण्डे स्थानों पर उगने वाले सेब और अंजीर के पेड़ भी इस बगीचे में हैं। सेब और अंजीर के दो-दो पेड़ हैं। अगस्त से जनवरी के बीच सेब फलते हैं। परेशानी ये है कि सेबों को चूहों से नुकसान होता है। यहां तेजपत्ता, नारियल, केला, चीकू, अंगूर, संतरा, शहतूत, कटहल, सल्फी, सुपाड़ी, आंवला आदि के पेड़ हैं। 


इस CRPF अफसर ने नक्सलगढ में 3 साल सेवाएं देकर जीता लोगों का दिल... ना किसी की जान ली, ना जान दी !

No comments

08 June 2019


पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के एक सबसे खतरनाक माने जाने वाले इलाके गंगालूर में सीआरपीएफ की 85 बटालियन के कमाण्डेंट सुधीर कुमार ने तीन साल तक सेवा दी। इस दौरान उन्होंने लोगों से मेलजोल और मदद की रणनीति पर ज्यादा भरोसा किया। उनके कार्यकाल में इस इलाके में फोर्स को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा और वामपंथ अतिवाद प्रभावित इलाके के लोग भी फोर्स के करीब आए। 



हाल ही में कमाण्डेंट सुधीर कुमार तबादले पर नई दिल्ली चले गए और उनके स्थान पर यादवेन्द्र सिंह यादव ने ज्वाइनिंग दी। सुधीर कुमार की पदस्थापना यहां जुलाई 2016 में हुई थी। सीआरपीएफ की 85 बटालियन की कंपनियां गंगालूर एक्सिस में तैनात हैं और एक कंपनी महादेव घाटी के नीचे तैनात है। 


बता दें कि तीन साल पहले गंगालूर रोड में आए दिन रोड काटने की वारदातें अक्सर होती थीं। इसे देखते सुधीर कुमार ने नई रणनीति पर अमल करते एक नजीर पेश की। नक्सलवाद से निपटने उन्होंने मदद के जरिए प्रभावित गांवों के लोगों का ब्रेन वाॅश करना शुरू किया। सिविक एक्शन के जरिए उन्होंने लोगों का दिल जीता और उन्हें रोजमर्रा की जरूरत के सामान दिए। 




विषम भौगोलिक स्थिति व परिवहन के साधनों के अभाव के बीच उन्होंने स्वास्थ्य सेवा की शुरूवात की क्योंकि जटिल हालात में अंदरूनी गांवों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना मुश्किल होता है। लोगों के लिए टेली मेडिसीन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और डोर टू डोर मेडिसीन का बंदोबस्त किया गया। 

पामलवाया के एक व्यक्ति का पैर नक्सलियों ने काट दिया था, उसे बटालियन की ओर से कृत्रिम पैर दिया गया। ऐसे मरीज जिन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत थी, उन्हें सुधीर कुमार ने बाहर भेजकर इलाज करवाया। कमांडेंट की पहल पर जरूरतमंद मरीजों को बटालियन के जवानों द्वारा समय-समय पर रक्तदान भी किया गया। किसी भी फोर्स में बाइक एंबुलेंस एक नवाचार है और इसकी शुरूवात भी 85 बटालियन से हुई। 




एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाया:  गंगालूर एक्सिस में सीआरपीएफ की 85 बटालियन के तत्कालीन कमाण्डेंट सुधीर कुमार ने कांबिंग ऑपरेशन और एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाए। इस दौरान कई कुख्यात नक्सलियों को पकड़ा गया और कई नक्सली मेन स्ट्रीम में लौट आए। ग्रामीणों में फोर्स के प्रति इतना भरोसा जागा कि आईईडी की खबर वे खुद बटालियन को देने लगे।

कमांडेंट सुधीर कुमार के कार्यकाल में विधानसभा और लोकसभा चुनाव बगैर खूनखराबे के हो गए। जवानों ने मतदाताओं के लिए ठण्डे पानी और भोजन की व्यवस्था भी की थी। यही नहीं बाइक एंबुलेंस से बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक जवानों की ओर से लाना भी सुर्खियां बटोरा। ये भी एक मिसाल है। 

नक्सलियो ने यात्री बस में की आगजनी, मुसाफ़िरो को उतार कर दिया वारदात को अंजाम

No comments

07 June 2019


बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है।  यहाँ माओवादियों ने एक यात्री बस को  आग के हवाले कर दिया है।  बताया जा रहा है कि नक्सलियो ने  यात्रियों को बस से उतार कर इस वारदात को अंजाम दिया और जंगल मे फ़रार हो गए। 



जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से फरसेगढ़ जा रही एक निजी कम्पनी की यात्री बस को नक्सलियो ने निशाना बनाया है l इस वारदात में चालक-परिचालक और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।



विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की शाम फरसेगढ़ थानाक्षेत्र के अन्तर्गत फरसेगढ़-रानीबोदली के बीच माओवादियो ने बस को रोका और मुसाफ़िरो को उतार कर बस में आग लगा दी।


अडानी ग्रुप को बैलाडीला खदान देने के विरोध में लामबंद हुए आदिवासी... NMDC दफ्तर का किया घेराव, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी

No comments

दंतेवाड़ा। बैलाडीला स्थित एनएमडीसी के 13 नंबर लौह अयस्क खदान अडानी ग्रुप को दिए जाने के विरोध में आदिवासी लामबंद ​हो गए हैं। सरकार के इस फैसले की मुखालफत करते शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण किरन्दुल पहुंचे और NMDC दफ्तर का घेराव कर दिया। 


आदिवासियों के इस प्रदर्शन को कांग्रेस व जोगी कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। उधर, नक्सलियों ने भी विरोध-प्रदर्शन के समर्थन में पर्चे फेंक अडानी ग्रुप का विरोध किया है। आंदोलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 



बता दें कि अडानी की कंपनी को एनएमडीसी के डिपॉजिट 13 की खदान सौंपने का विरोध लंबे समय से आदिवासी कर रहे हैं। इसके विरोध में कई बार रैलियां भी निकाली जा चुकी हैं। शुक्रवार की अलसुबह से ही ग्रामीणों ने एनएमडीसी किरन्दुल के चेकपोस्ट को घेर लिया और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 


आदिवासियों के इस आंदोलन को नक्सलियों ने भी समर्थन दिया है। इसी के चलते पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। 



एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक माओवादियों के इशारों पर ही ग्रामीण एकत्रित हो रहे हैं। एहतियातन पुलिस के 400 जवान तैनात किए गए हैं जो हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं। वहीं ड्रोन से भी समूचे इलाके की मानीटरिंग की जा रही है। 

चुनावी सरगर्मी के बाद फिर उठी आदिवासियों की रिहाई की मांग... जोगी कांग्रेस ने गंगालूर रोड पर उठाए सवाल, क​हा- दोषी अफसरों पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं ?

No comments

31 May 2019


बीजापुर। चुनावी सरगर्मी खत्म होने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने जिले के विकास के मुद्दों पर फोकस करते भूपेष सरकार से मेनीफेस्टो पर अमल करते जेल में नक्सल मामलों में बंद बेगुनाह आदिवासियों की रिहाई की मांग उठाई है। जेसीसीजे ने PMGSY की बनाई गंगालूर सड़क के घटिया निर्माण के मामले में अफसरों को बचाए जाने का आरोप लगाया है।  


जेसीसीजे के जिलाध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भोपालपटनम आगमन पर भूपेश बघेल का स्वागत करते कहा है कि तिमेड़ पुल निर्माण में तेजी लाने राज्य सरकार पहल करे और रमन सरकार की तरह श्रेय लेने का काम ना हो। 

जेसीसीजे अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार और प्रशासनिक आतंकवाद खत्म करने के मुद्दों को लेकर सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस सरकार को इन पर अंकुश लगाने की बात कहते आरोप लगाया है कि बीजापुर-गंगालूर रोड भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है। काम बहुत ही घटिया हो रहा है और मापदण्ड का पालन नहीं किया जा रहा है। ये सड़क भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में है। वहीं प्रशासन ने चंद अफसरों का वेतन रोककर इतिश्री कर ली है और उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है। 

Advertisement

सकनी ने कहा कि गरीबों को आज भी इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है और जिला मुख्यालय में पैसे लग रहे हैं। सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था जबकि अब काउंटर और बिक्री की अवधि का विस्तार किया जा रहा है। पुरानी सरकार की तरह ये सरकार भी शिक्षा से अधिक शराब पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। 

भोपालपटनम में शैक्षणिक संस्थान के रास्ते में शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। शिक्षा व्यवस्था चौपट होती जा रही है। निर्दोश आदिवासियों की जेल से रिहाई के लिए कमेटी बनाना स्वागत योग्य है लेकिन ये भी ठण्डे बस्ते में जाता दिख रहा है। जेसीसीजे अध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने चना और नमक को बंद करने पर ऐतराज जताते इसे फिर से शुरू करने की मांग की है। 

भोपालपटनम में खुलेगा कागज कारखाना, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा... 2005 से पहले काबिज लोगों को मिलेगा पट्टा, अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भी बनेगा

No comments

भोपालपटनम। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को भोपालपटनम में बांस से जुड़े उद्योग कागज कारखाने की स्थापना और अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड बनाने की घोषणा की। बघेल ने कहा कि 2005 से पहले वन भूमि में काबिज लोगों को पट्टा दिया जाएगा। 


चौपाल कार्यक्रम में भोपालपटनम आए मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कहा कि नक्सल पीड़ित युवाओं को बीएड करने पर शिक्षक की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके में रोजगार का सृजन किया जाएगा ताकि बेरोजगारी नहीं हो। पोटा केबिन एवं आश्रमों में पढ़ रहे बच्चों को सप्ताह में पांच दिन अण्डा दिया जाएगा। यहां पोल्ट्री फार्म भी खोला जाएगा। 

सीएम भूपेश ने क्षेत्र में सिंचाई संसाधन के विस्तार पर भी जोर दिया। इस दौरान 34 करोड़ रूपए के 42 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 

इस मौके पर मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी, मुलगू तेलंगाना की विधायक सीतक्का, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, पीसीसी सचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, पीसीसी मेंबर नीना रावतिया, मिच्चा मुतैया, जिप सदस्य बसंत ताटी, चापा सुरेन्द्र आदि मौजूद थे।

इनसे की अकेले में बात:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने तय कार्यक्रम से करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे। हाईस्कूल मैदान में वे दो बजे पहुंचे जबकि 12 बजे का वक्त तय था। उन्होंने हाईस्कूल में अलग-अलग कमरों में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से अलग-अलग चर्चा की। इसमें पत्रकारों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। 
Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution