भोपालपटनम। नगर के तालाब पारा निवासी सुधीर मंडल की पुत्री पूर्णिमा मंडल विगत 10 दिनों से लापता है। परिजनों ने इस घटना की प्राथमिकी भोपालपटनम थाना में दर्ज कराई है लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिलने से वे खासे परेशान हैं।
जानकारी के मुताबिक पूर्णिमा 11-12 जून की दरमियानी रात घर से बिना बताए लापता हो गई है। घटना के बाद पुलिस युवती की पतासाजी कर रही है। बता दें कि पेशे से होटल व्यवसाय करने वाले सुधीर मंडल की तीन बेटियां हैं। पूर्णिमा दूसरे नंबर की बेटी है वह अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बटाती थी।
मूलत: पखांजूर रहवासी मंडल बीते दो साल से नगर में निवासरत है। बड़ी मुश्किल से होटल व्यवसाय कर वे अपना जीवन यापन कर रहे थे कि अचानक बेटी के लापता होने से घर वाले परेशान हैं। पूर्णिमा बारहवी पास पढ़ी लिखी लड़की है। उसके अचानक ऐसा कदम उठाने से परिजन इस बात से भी खौफजदा हैं की कोई अनहोनी ना हो हुई हो।
बताया गया है कि लापता युवती अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज साथ लेकर गई है। परिजनों के मुताबिक उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। जिससे लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। घर वालों ने अपील की है कि जिसे भी यह लड़की नजर आए कृपया फोन नंबर 7489430790 पर संपर्क कर जानकारी दें।