Search on Label :: छत्तीसगढ़ :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमों की मौत, नाले में बही महिला का झाड़ियों में फंसा मिला शव

No comments

08 September 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के दौरान कवर्धा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई है। 


बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर के आंगन में बच्चे खेले रहे थे। तभी अचानक गरज बरस के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 



इधर, एक अन्य घटनाक्रम में खेत में काम कर लौट रही एक म​हिला की नाले में डूबने से मौत हो गई। यह घटना भी कवर्धा जिले की ही है। 




जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर महली गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला पांचों बाई अपने खेत से काम करके वापस लौट रही थी। रास्ते में एक नाले में पैर फिसलने के ​कारण वह बह गई। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव झाड़ियों में फंसा मिला।


बता दें कि पिछले कुछ दिनों हो लगातार हो रही मूसलाधर बारिश की वजह से अधिकांश नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

अंतागढ़ टेप कांड मामले में सनसनीखेज खुलासा... मंतूराम पवार ने मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान- राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े 7 करोड़ में हुई थी डील

No comments

07 September 2019


रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड मामले में मंतूराम पवार ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले में साढ़े 7 करोड़ में डील हुई थी।  मंतूराम पवार ने मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी और राजेश मूणत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है।



मंतूराम ने धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि उन पर प्रेशर डालकर यह डील की गई थी। इस डील के बाद वह काफी गिल्टी महसूस कर रहे थे। मंतूराम के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवंडर आ सकता है। 




मंतूराम पवार ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा कि इस पूरे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, अजीत जोगी और अमित जोगी शामिल थे। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े 7 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ था।



आपको बता दें कि अंतागढ़ में उपचुनाव के समय कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने आखिर वक्त पर अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया था। इस पूरे प्रकरण में एक सीडी वायरल हुई थी। सीडी में कथित तौर पर अमित जोगी, अजीत जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, मेनन और फिरोज सिद्धिकी की आवाजें थी।




अंतागढ़ टेपकांड जाँच को लेकर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने एसआईटी गठित की। मामले में पंडरी थाने में अपराध में पंजीबद्ध किया गया। पंडरी थाने में दर्ज अपराध में किरणमयी नायक प्रार्थी हैं, जबकि आरोपी के रुप में मंतुराम पवार, अजित जोगी, अमित जोगी और डॉ पुनीत गुप्ता के नाम दर्ज है।



इधर, अंतागढ़ टेप कांड मामले में वॉइस सैम्पल को लेकर 11 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। अमित जोगी ने मामले में खुद ही पैरवी करने की इच्छा जताई है।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

चोरों की हिमाकत तो देखिए..! भिलाई में DSP के क्वार्टर के सामने खड़ी बाइक कर दी पार... पीडित जवान ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

No comments

भिलाई। छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में चोरों के हौसले कुछ इस कदर बुलंद हैं कि वे अब पुलिस अफसरों के घरों को भी नहीं बख्श रहे हैं। नगर में चोरी के ऐसे ही एक वाक्ये ने पुलिस महकमे को हैरान कर दिया है। 



दरअसल, यहां ट्रैफिक डीएसपी के घर के बाहर खड़ी एक आरक्षक की बाइक को ही चोर पार कर गए। इस घटना में खुद पुलिसकर्मी भी सकते में हैं। यह मामला अब पुलिस की साख के लिए भी सवाल बन चुका है। 



आपको बता दें कि घटना के बाद 3 दिन तक पुलिसकर्मी अपने स्तर पर ही चोरों का पता लगाने की कोशिश करते रहे। फिर आखिर थक हारकर शुक्रवार को भट्‌टी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।  





जानकारी के मुताबिक भिलाई के सेक्टर-4 निवासी आरक्षक उमेन्द राम वर्मा  की मोटरसाइकिल चोरों ने पार कर दी। वह रायपुर में पदस्थ है। पिछले तीन साल से डीएसपी गुरजीत सिंह के हमराह के तौर पर उमेन्द्र ड्युटी कर रहा है। 


मंगलवार 3 सितंबर की दोपहर सेक्टर 4 स्थित सडक नंबर 15 पर डीएसपी के क्वाटर नं 13-ए के सामने उसने अपनी बाइक पार्क की। इसके बाद वह घर के अंदर चला गया। जब करीब 3 बजे घर से बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन की गई मगर कोई सुराग नहीं मिला, तब पुलिसकर्मी ने एफआईआर दर्ज करवाई। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

पूर्व CM अजीत जोगी की अचानक बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती

No comments

06 September 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी की गुरुवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें रात 1 बजे दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जोगी को मेदांता के आइसीयू में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते यहां दाखिल किया गया गया है।



बता दें कि अजीत जोगी इस समय दिल्ली प्रवास पर हैं और छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए हैं। गुरूवार की रात अचानक जोगी को सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका उपचार जारी है। 




अजीत जोगी के साथ उनकीं पत्नी रेणु जोगी भी मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात आठ बजे से उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरी सलाह ली, लेकिन रात होते होते उनकी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई। 




बताया जा रहा है कि जोगी को सीने के हल्का दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें स्पेशल ऑब्जेर्वशन में रखा है।


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरूवार को  बताया कि जिले के गौरेला थाने में पुलिस ने अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


आपको बता दें कि अजीत प्रमोद कुमार जोगी छत्तीसगढ़ के दिग्गज राजनेता है। बिलासपुर के पेंड्रा में जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले आईपीएस और फिर आईएएस की नौकरी की। इसके बाद वे राजनीति में आए और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय किया।  

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

दंतेवाड़ा कलेक्टर पर पक्षपात का आरोप, BJP नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत

No comments

05 September 2019


रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। बीजेपी के नेताओं ने दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा पर पक्षपात का आरोप लगाते गुरूवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की। 



सीईओ सुब्रत साहू से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि दन्तेवाड़ा उपचुनाव में अनियमितता की शिकायतें लगातार आ रही हैं। वहां आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। दंतेवाड़ा कलेक्टर वर्मा ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है।






दंतेवाड़ा उपचुनाव में उनके कलेक्टर रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता। क्योंकि उनके कई फ़ैसले ऐसे हैं जो पक्षपातपूर्ण हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आरक्षण का अध्यादेश और भीमा मंडावी हत्याकांड मामले की न्यायिक जांच की अंतरिम रिपोर्ट सामने लाना आचार सहिंता का उल्लंघन है। 



बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमने सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग से मांग की है कि दंतेवाड़ा में CRPF की तैनाती की जाए। मुलाकात के दौरान BJP नेताओं ने दंतेवाड़ा में स्टार प्रचारकों को सुरक्षा नहीं मिलने की शिकायत भी की है। 




भाजपा नेताओं के मुताबिक समय रहते यदि कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो इसकी शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग में की जाएगी। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर व नरेश गुप्ता ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मुलाकात की। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  




टीचर्स डे पर राज्यपाल ने प्रदेश के 48 शिक्षकों का किया सम्मान, 8 विद्यालय भी हुए पुरस्कृत, देखिए पूरी सूची

No comments

रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेश के 48 शिक्षकों और 8 विद्यालयों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कार्यक्रम में उपस्थित थे। 



राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 48 शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें से 44 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 8 उत्कृष्ट शालाओं को भी पुरस्कृत किया गया। 



समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2018 के लिए चयनित 44 शिक्षकों में से प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 



उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्तर के दो-दो स्कूलों का चयन किया गया है। प्रत्येक प्राथमिक शाला को 10 हजार रूपए, पूर्व माध्यमिक शाला को 15 हजार, हाई स्कूल को 20 हजार और हायर सेकेण्डरी स्कूल को 25 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।  



इन शिक्षकों का हुआ सम्मान...

  • कांकेर जिले से प्रधान अध्यापक शासकीय कन्या प्राथमिक आश्रम अंतागढ़ की ललिता रंगारी और व्याख्याता पंचायत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय डुमाली की मीरा आर्ची चौहान।
  • कोरबा जिले से व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिपरिया ललित कुमार चन्द्रा, रायपुर जिले से केन्द्रीय जेल रायपुर के शिक्षक नेतराम नाकतोड़े और सखाराम दुबे कन्या प्राथमिक शाला विवेकानन्द आश्रम की सहायक शिक्षक ममता अहीर।



  • मुंगेली जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बांकी के प्रधान अध्यापक रूपचन्द्र पाटले, बालोद जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुंदनी-गुरूर के व्याख्याता पंचायत पूरनलाल साहू और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चौरेल-गुंडरदेही के व्याख्याता पंचायत भुवनलाल सिन्हा।
  • दुर्ग जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चरौदा टैंक-भिलाई की व्याख्याता मित्राराय चौधरी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मतवारी के प्राचार्य जिनेन्द्र कुमार जैन, कोरिया जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोडीबदरा के प्राचार्य डीके उपाध्याय और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोकड़ा-मनेन्द्रगढ़ के उच्च श्रेणी शिक्षक फूलसिंग।



  • कबीरधाम जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजनवागांव के व्याख्याता पंचायत शिवेन्द्र चन्द्रवंशी और शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना-कवर्धा की प्रधान पाठक अफसाना कुरैशी, जांजगीर-चांपा जिले से शासकीय प्राथमिक शाला धनुरवारपारा-सौंधी के सहायक शिक्षक पंचायत श्री देवकुमार चंद्रवंशी और शासकीय प्राथमिक शाला पचेड़ा के सहायक शिक्षक श्री बोधीराम साहू।
  • सुकमा जिले से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सुकमा की व्याख्याता रीना सिंह और शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कोंटा के प्रधान अध्यापक सुशील कुमार श्रीवास, बिलासपुर जिले से शासकीय प्राथमिक शाला हरदीपारा-बिल्हा के प्रधान अधापक योगेन्द्र कुमार गौराहा और पूर्व माध्यमिक शाला टेंगनभाठ के शिक्षक श्री रघुवंश कुमार मिश्रा।

  • गरियाबंद जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तेतलखुटी-मैनपुर के व्याख्याता कमलेश्वर प्रसाद बघेल और शासकीय प्राथमिक शाला उन्डूपदर के सहायक शिक्षक उमेश कुमार श्रीवास, महासमुंद जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमाखान के शिक्षक विजय कुमार शर्मा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अछोली के शिक्षक एतराम साहू।



  • बलरामपुर जिले से शासकीय हाई स्कूल पेण्डारी-वाड्रफनगर की व्याख्याता पंचायत सविता सिंह और शासकीय हाई स्कूल फूलीडूमर-वाड्रफनगर के व्याख्याता बलराम प्रसाद गुप्ता, बेमेतरा जिले से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बेरला के व्याख्याता भूपेन्द्र कुमार परघनिहा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कंडरका-बेरला के व्याख्याता राजेन्द्र कुमार झा।



  • रायगढ़ जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केराबहार-बरमकेला के शिक्षक पंचायत कान्हूराम गुप्ता और शासकीय प्राथमिक शाला कछार के प्रधान अध्यापक भुवनेश्वर पटेल, धमतरी जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली के व्याख्याता पंचायत भूषणलाल चन्द्राकर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सलौनी के व्याख्याता घनश्याम सिंह साहू। 



  • सरगुजा जिले से शासकीय प्राथमिक शाला महेशपुर के प्रधान अध्यापक सीएल दुबे और शासकीय प्राथमिक शाला जामझरिया-मैनपाट के सहायक शिक्षक पंचायत अरविंद कुमार गुप्ता, राजनांदगांव जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दयका-खैरागढ़ के शिक्षक रघुनाथ प्रसाद सिन्हा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोहलबोड़-खैरागढ़ की शिक्षक पंचायत अनुराधा सिंह। 



  • बलौदाबाजार जिले से शासकीय प्राथमिक शाला खैरालवन के प्रधान अध्यापक भागवत प्रसाद चन्द्राकर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केसदा के व्याख्याता चोवाराम वर्मा, सक्ती जिले से शासकीय हाई स्कूल भलनी-जैजैपुर के व्याख्याता पंचायत राघवेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माजरकुंद के शिक्षक टीकाराम सारथी



  • दंतेवाड़ा जिले से शासकीय हाई स्कूल आंवराभाटा के प्रधान अध्यापक श्यामलाल शोरी और शासकीय हाई स्कूल आंवराभाटा की व्याख्याता सुनीता गोस्वामी, जशपुर जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालाछापर के प्रधान अध्यापक सादराम जगत और शासकीय कन्या पूर्व कन्या माध्यमिक शाला जशपुर की शिक्षक पंचायत गीता झा।



राज्य स्मृति पुरस्कार:   राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 4 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इनमें जांजगीर-चांपा के रामनाथ साहू को 'डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार', रायपुर की रजनी शर्मा को 'डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार', दुर्ग के संजय कुमार मैथिल को 'डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार' और गरियाबंद के संतोष कुमार साहू को 'डॉ. गजानन्द माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार' प्रदान किया गया।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...   


BJP सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी... RSS का प्रचार करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

No comments

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। आरएसएस प्रचारक के नाम से भेजे गए पत्र में सांसद को संघ का प्रचार नहीं करने के लिए चेतावनी दी है। 


भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। 




जानकारी के मुताबिक एक वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक के नाम से यह धमकी भरा पत्र संघ के एक कार्यकर्ता को भेजा गया है। इस पत्र में संघ की विचारधारा का प्रचार नहीं करने के लिए चेतावनी दी गई है। साथ ही भाजपा सांसद संतोष पांडेय को प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह पत्र करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय दंतेवाड़ा के बीजेपी विधायक भीमा मंडावी को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर भीमा मंडावी की गाड़ी को उड़ाया था। जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए थे। 






इसके अलावा हाल ही में कांकेर जिले में भी आरएसएस से जुड़े एक कार्यकर्ता दादूसिंह की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी। वहीं बस्तर में मिले नक्सली पर्चे में भी लोगों से आरएसएस का प्रचार प्रसार करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी माओवादियों द्वारा दी गई है।  

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

अस्पताल में लगा था ताला, दर्द से तड़पती प्रसूता ने मेन गेट में दिया बच्चे को जन्म

No comments

03 September 2019


कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक गर्भवती महिला की जान पर भारी पड़ सकती थी। पीएचसी में ताला लगा होने के कारण प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने अस्पताल के दरवाजे के सामने ही बच्चे को जन्म दे दिया। 


गांव की महिलाओं ने किसी तरह साड़ियों का घेरा बनाकर महिला की डिलीवरी कराई। पूरा मामला चैतमा पीएचसी का है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गणेश चतुर्थी की छुट्‌टी होने का बहाना कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।  



जानकारी के मुताबिक चैतमा निवासी आनंद पटेल अपनी 25 वर्षीय पत्नी चंद्रकली को लेकर सोमवार सुबह 11 बजे प्रसव कराने पीएचसी पहुंचे थे। वहां ताला लटका मिला होने पर उन्होंने इमरजेंसी नंबर पर फोन किया, लेकिन कॉल तक रिसीव नहीं हुई। 



इसके बाद परिजन ड्यूटी नर्स भावना कैवर्त के घर पहुंचे। उन्होंने दूसरी नर्स खुशबू प्रधान को भेजने की बात कही। इस दौरान प्रसव पीड़ा से तड़प रही चंद्रकली की तकलीफ देख आसपास मौजूद महिलाओं ने दोपहर 12 बजे अस्पताल के ही दरवाजे पर डिलीवरी कराई। 




बताया जाता है कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चैतमा सहित आसपास के 15 गांवों के लोग इलाज करवाने और गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए आते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ की मनमर्जी के चलते अक्सर यहां पर ताला लटका रहता है। 



पीएचसी में 24 घंटे ऑल कॉल इमरजेंसी सेवा का नियम है, लेकिन कॉल करने पर भी कोई मिलता नहीं है या फिर कोई कॉल रिसीव ही नहीं करता है। इसके चलते अक्सर महिलाओं को प्रसव कराने 25 किमी दूर कटघोरा जाना पड़ता है।  


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

No comments

बिलासपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज हो गई है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले आज सुबह जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 



मंगलवार को बिलासपुर पुलिस ने अमित जोगी को गिरफ्तार कर पेंड्रा रोड स्थित व्यवहार न्यायालय में पेश किया। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट असलम खान की कोर्ट में हुई सुनवाई में शासन की ओर से सरकारी वकील संजीव राय ने पक्ष रखा, जबकि अमित जोगी ने खुद अपनी पैरवी की।




अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। फिर कुछ देर बाद कोर्ट ने अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद पुलिस ने अमित जोगी को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर गोरखपुर गौरेला उपजेल में भेज दिया है। 




इससे पहले सुबह से ही पुलिस मरवाही सदन पहुंच गई थी। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में मरवाही सदन के भीतर पहुंची पुलिस के जवानों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को गिरफ्तार कर वाहन में बैठाकर ले गए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया।




बता दें कि सोमवार को समीरा पैकरा ने मरवाही के आदिवासी समाज के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसे लेकर आज सुबह से ही माहौल गरमाया हुआ था। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने सुबह से ही मरवाही सदन में दबिश दे दी थी।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  


बेटे की गिरफ्तारी पर फूटा अजीत जोगी का गुस्सा, बोले- छत्तीसगढ़ में चल रहा जंगलराज...सीएम भूपेश खुद को मानते हैं न्यायपालिका से ऊपर

No comments

रायपुर। मरवाही के पूर्व विधायक व अपने पुत्र अमित जोगी की गिरफ्तारी पर छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी ने बड़ा बयान दिया है। जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने यहां जंगलराज कायम कर रखा है। 



जोगी के मुताबिक अमित के पक्ष में हाई कोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है। अगर भूपेश बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जाकर अमित की गिरफ्तारी कर रही है, तो ये कोर्ट की अवमाना है। 



कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए अजीत जोगी ने कहा कि इससे ये सिद्ध होता है भूपेश बघेल अपने को न्याय पालिका के ऊपर मानते हैं। जोगी ने कहा कि बदले की राजनीति छोड़कर भूपेश बघेल को सूबे के गरीबों के विकास और कल्याण के बारे में सोचना चाहिए। 




गलत काम करने पर हुई कार्रवाई: मरकाम  इधर, अमित जोगी को गिरफ्तार किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि गलत काम करेंगे तो गिरफ्तार होंगे ही। देश में सबके के लिए कानून बराबर है। अगर गलतियां की हैं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, न की अपने आप को कानून के आड़े लाएं।



बता दें कि बिलासपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी के पुत्र व पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ शपथ पत्र में नागरिकता संबंधी गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। 





जानिए क्या है मामला  बता दें कि अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया है। ये प्रकरण 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था।



बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को पूर्व विधायक अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिलासपुर की जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा व मरवाही के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया और एसपी को ज्ञापन दिया था। 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

उनका कहना था कि या तो पुलिस पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार करें या फिर हमें गिरफ्तार करें। हम गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। इस दौरान काफी समय तक परिसर से बाहर निकलकर ग्रामीण नारेबाजी कर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

No comments

बिलासपुर। इस वक्त छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। यहां पुलिस ने छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी के पुत्र व पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ शपथ पत्र में नागरिकता संबंधी गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। 



अमित जोगी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार सुबह से ही एडीशनल एसपी शहर ओपी शर्मा, ग्रामीण एसपी संजय ध्रुव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल अमित जोगी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अमित जोगी को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान जोगी के बंगले पर भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। 



जानिए क्या है मामला  बता दें कि अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया है। ये प्रकरण 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था।




इस शिकायत के बाद  गौरेला थाने में अमित जोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। चुनाव हारने के बाद समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अमित जोगी की जाति एवं जन्म तिथि को चुनौती दी थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 4 दिन पहले ही निर्णय दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र खत्म हो चुका है, इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जाता है। 



इसके बाद समीरा पैकरा गौरेला थाने गईं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है। जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टेक्सास, अमेरिका में हुआ है। 



बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को पूर्व विधायक अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिलासपुर की जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा व मरवाही के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया और एसपी को ज्ञापन दिया था। 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट


समीरा पैकरा ने एसपी प्रशांत अग्रवाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सात माह पहले हुई एफआईआर पर पुलिस अमित जोगी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। जवाब में एसपी ने कहा कि जल्द ही कार्रवाई करेंगे। इसके बाद वह बाहर निकल आईं और परिसर में ही मरवाही से साथ में आए ग्रामीणों के साथ गिरफ्तारी को लेकर अड़ गईं। 



उनका कहना था कि या तो पुलिस पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार करें या फिर हमें गिरफ्तार करें। हम गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। इस दौरान काफी समय तक परिसर से बाहर निकलकर ग्रामीण नारेबाजी कर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

भूत ने उड़ा रखी है रायपुर पुलिस की नींद..! इस गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं है कोई भी जवान

No comments

02 September 2019

  
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस को भूत ने हलाकान कर रखा है। लोगों का डर दूर भगाने वाली पुलिस खुद भूत-प्रेत से डरी हुई है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि कुछ जवानों का यह दावा है कि पुलिस की एक गाड़ी में भूत-प्रेत का साया है। 



 पुलिसकर्मियों में भूत का खौफ इस कदर समा गया है कि कोई भी जवान इस गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं है। पुलिसकर्मी इतने भयभीत हैं कि कोई भी टाइगर-2 (डायल 112) वाहन चलाने के लिए तैयार नहीं है। पुलिसकर्मियों में भूत-प्रेत का ऐसा डर है कि वे अपने साथ नींबू और मिर्च तक लेकर चल रहे हैं।



अफसरों के भय से यदि कोई पुलिसकर्मी वाहन चलाता भी है, तो उसकी रात दहशत में कटती है। ऐसे में जवान अपने साथ गाड़ी में नींबू-मिर्च के अलावा पूजा पाठ की सामाग्री भी साथ में रखते हैं।




इस खबर से हमारा मकसद किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि हम उस हकीकत से आपको रूबरू करा रहे हैं जो इन दिनों रायपुर पुलिस के साथ घटित हो रही है। 




बता दें कि रायपुर में डायल-112 वाहन द्वारा पुलिस हर किसी को मदद पहुंचाने के लिए तत्पर रहती है, लेकिन आजाद चौक थाना क्षेत्र में चलने वाली डायल-112 गाड़ी में भूत के डर से कोई भी पुलिसवाला बैठने से कतराता है। 



यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

कुछ जवानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस वाहन में जो भी बैठता है, उसे रात में गाड़ी में किसी अनजान शख्स के होने का आभास होता है। रात गहराने के साथ यह डर और भी बढ़ता जाता है। पुलिसवाले यहां तक बताते हैं कि इस गाड़ी में आरक्षक की रात में अगर आंख लगती है तो भूत बाकायदा उन्‍हें उठा देता है।



इस प्रकार का घटनाक्रम बीते एक-डेढ़ महीने से चल रहा है। बताया जाता है कि अब तक 6-7 पुलिसवालों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिससे दूसरे जवान भी गाड़ी में बैठने से खौफ खा रहे हैं। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

ओजस्वी मण्डावी के नामांकन में भाजपा झोंकेगी पूरी ताकत, BJP के ये दिग्गज नेता दंतेवाड़ा में डालेंगे डेरा !

No comments

01 September 2019


रायपुर। दंतेवाड़ा का उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं बाकि रखना चाहती है। बस्तर संभाग की 12 सीटों में से 11 सीटें भाजपा के खाते में नहीं है। लिहाजा पार्टी अपनी यह इकलौती सीट बचाने के लिए पूरा दमखम लगाएगी। 



इसके लिए बीजेपी ने रणनीति बना ली है। बताया जा रहा है कि भाजपा उम्मीदवार ओजस्वी मण्डावी के नामांकन के दौरान 4 सितंबर को पार्टी के कई दिग्गज नेतागण दंतेवाड़ा में जुटेंगे। सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा सहित सभी सांसद, विधायक दंतेवाड़ा में चार सितंबर से डेरा डालेंगे।




बताया गया है कि 4 सितंबर को ओजस्वी मण्डावी नामांकन दाखिल करेंगी। इस दिन पूरे तामझाम और शक्ति प्रदर्शन के बीच नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके दूसरे दिन से दंतेवाड़ा विधानसभा के हर गांव में लगातार नेताओं के सभाओं का दौर चलेगा। इस बीच कुछ केंद्रीय नेताओं को भी बुलाने के प्रयास होंगे। 



बता दें कि दंतेवाड़ा में उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को मतदान होना है। इसके दो दिन पहले 21 सितंबर को चुनाव प्रचार थमेगा। नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार सितंबर है। इसके लिए तय किया गया है कि इस दिन प्रदेश से सभी बड़े नेता दंतेवाड़ा में रहेंगे और उनकी उपस्थिति में ही भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। 



हालांकि, इसके पहले वह स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ दो सेट पहले ही जमा कर लेंगी। इसके बाद बड़ी रैली निकालकर नामांकन भरा जाएगा। 



भाजपा संगठन ने तय किया है कि दंतेवाड़ा का चुनाव जीतने के लिए सभी नेता दंतेवाड़ा में रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी ज्यादा से ज्यादा समय दंतेवाड़ा में देंगे और उनकी ज्यादा सभाएं कराने का प्रयास होगा। इसके अलावा प्रचार का जिम्मा प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों पर भी रहेगा। भाजपा ने इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए सभी को दंतेवाड़ा में जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। 



भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि चुनाव जीतने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। दंतेवाड़ा में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की लगातार सभाएं होंगी। वहीं मतदान से पहले केंद्रीय नेताओं को बुलाकर उनकी भी सभाएं कराने का प्रयास होगा। हालांकि, किन नेताओं की सभाएं होंगी यह अभी तय नहीं है। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

CM भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल सर्किट हाउस में फिसलकर गिरे... सिर पर लगी चोट, मंत्री समेत अफसरों ने जाना हाल-चाल

No comments

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल रविवार को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में गिरकर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में शामिल होने वे पहुंचे थे। जहां बाथरुम में पैर फिसलने से गिर पड़े। 




घटना के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला गया। फिर विश्राम भवन में ही डॉक्टर पहुंचे और उनके सिर पर मरहम पट्टी की गई। 



इस घटना में नंदकुमार बघेल के सिर में चोटें लगी है। अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का आग्रह किया पर उन्होंने कहा कि वे अब ठीक हैं और अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है। 






बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित कलेक्टर, एसपी व अन्य प्रशासनिक आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच उनका हालचाल जाना। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

किसान ने पटवारी के मुंह पर पोती कालिख, गोबर और कीचड़ भी फेंका... जानिए किस बात की थी नाराजगी !

No comments

29 August 2019


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक किसान द्वारा पटवारी के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। घटना मस्तूरी क्षेत्र के रलिया गांव की है। यहां पिता-पुत्र ने मिलकर पटवारी के चेहरे पर कालिख पोत दी और उसके ऊपर गोबर और कीचड़ भी फेंक दिया। 


बताया जा रहा है कि किसान पानी निकासी अवरुद्ध होने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज था। इस बात पर किसान पिता-पुत्र का पटवारी से विवाद बढ़ गया और उन्होंने ऐसी हरकत का डाली। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 



जानकारी के मुताबिक मस्तूरी तहसील के जयरामनगर के पटवारी संतोष कुमार पटेल मंगलवार दोपहर रलिया गांव गए थे। यहां फसल आंकलन के लिए गिरदावरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रूहामा इंद्रवार, रोजगार सहायक जगनारायण साहू व कोटवार भागवत सहित गांव के अन्य लोग मौजूद थे। 



इसी बीच दोपहर करीब 3 बजे लोकेश पटेल व उनके दो बेटे श्याम बाबू पटेल और रामबाबू पटेल वहां पहुंचे। उन्होंने किसान तुकाराम की जमीन का सीमांकन कराने के बाद लोकेश का पानी निकासी अवरूद्ध होने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने की बात पर गाली-गलौज शुरू कर दिया। 



यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

किसान पिता-पुत्र ने पटवारी को झूठे केस में फंसाने व हाथ-पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पटवारी के मुंह पर जला हुआ इंजन ऑयल डालकर कालिख पोत दी। उसके शरीर पर कीचड़ व गोबर भी डाल दिया। इसके बाद पटवारी ने पास के हैंडपंप में जाकर चेहरा धोया फिर अपने घर चले गए। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

शराबी बेटे की शर्मनाक करतूत, शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी मां की हत्या... सिर से भेजा निकाला और करने लगा फ्राई, गिरफ्तार

No comments

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर सिर से भेजा (Brain) निकालकर कढ़ाई में फ्राई करने लगा। 



इसी बीच परिवार के एक सदस्य की नजर उस पर पड़ी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस में पहुंची। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की दोपहर बोतल्दा कुधरीपारा में आरोपी ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सीताराम उरांव (32) युवक शराब पीने का आदी है। शराब के लिए सीताराम अक्सर अपनी मां फूलोबाई से रुपए मांगता था, नहीं देने पर पिटाई करता था।



मंगलवार को जब उसने मां फूलोबाई से फिर पैसे मांगे तो उसने रुपए नहीं दिए। आरोपी सीताराम को इतना गुस्सा आया कि उसने मां पर टांगी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसपर शैतान इस कदर सवार था कि उसने टांगी से ही सिर फोड़ा और ब्रेन का हिस्सा निकाल लिया और कढ़ाई में रखकर भूनने लगा। 



इसी बीच छोटे भाई जयराम की पत्नी वहां पहुंची। बहू को देखकर आरोपी बगैर बात किए ही वहां से भाग निकला। बहू ने अपने पति जयराम को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर की गई, पुलिस ने तुरंत आरोपी सीताराम को ढूंढ़ना शुरू किया। 



आरोपी सीताराम खून से सने कपड़े पहने मोहल्ले में छिपा मिला। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मां ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक शराब के लत के कारण आरोपी की शादी भी नहीं हुई थी। इसलिए वो अपनी मां के साथ अलग रहता था।




Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution