Search on Label :: Viral :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label Viral. Show all posts
Showing posts with label Viral. Show all posts

रिलायंस Jio फाइबर हुआ लॉन्च, सभी ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा सेटटॉप बॉक्स... जानिए Jio Fiber की हर वो बात, जो आप जानना चाहते हैं..!

No comments

05 September 2019


नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर की घोषणा कर दी है। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डाटा नेटवर्क Jio ने आज भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस Jio Fiber के शुरूआत की घोषणा की। जियो फाइबर के प्लान की कीमत 699 रुपए से 8499 रुपए के बीच है। 


इसमें जियो ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स भी मिल रहा है, जिस पर गेम, वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, एआर/वीआर कैपेबिल्टी, होम सॉल्यूशन, होम नेटवर्किंग, ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन आदि मिलता है। JioFiber जो कि भारत की पहली 100 फीसदी ALL-FIBER ब्रॉडबैंड सेवा है इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होगी और 1 जीबीपीएस तक जाएगी।


जानिए क्या हैं जियो फाइबर के प्लान?

जियो फाइबर सेवा के तहत ग्राहकों को को सबसे कम 699 रुपए का प्लान मिलेगा। वहीं सबसे अधिक 8499 रुपए का प्लान है। 699 रुपए के प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें 100 जीबी डेटा के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा भारत में कहीं भी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।



जियो फाइबर सेवा का पहला प्लान 699 रुपए का ब्रॉन्ज है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इस दौरान यूजर्स को 100 जीबी और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। भारत में कहीं भी वॉइस कॉलिंग फ्री मिलेगी। टीवी वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेंसिंग (1200 रुपए प्रति वर्ष) पर मिलेगी। 



इसके अतिरिक्त जियो सिल्वर प्लान की कीमत 849 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 200 जीबी + 200 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग ऑल ओवर इंडिया, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग , होम नेटवर्किंग आदि सेवा मिलती है। 

जियो फाइबर गोल्ड प्लान 

इसकी कीमत 1299 रुपए है। इसमें यूजर्स को 250 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगी। यूजर्ज को 500 जीबी + 250 जीबी डेटा मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि फीचर मिलेंगे। 



जियो फाइबर डायमंड प्लान 

इसकी कीमत 2499 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 500 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 1250 जीबी + 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस प्लान में भी अन्य प्लान की तरह ही फ्री कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, जेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सुविधाएं मिलती हैं।


जियो फाइबर प्लैटिनम प्लान 

इसकी कीमत 3999 रुपए है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलती है। इस प्लान में जियो 2500 जीबी डेटा प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त प्लान में भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी मिलती है। 

जियो फाइबर टाइटेनियम प्लान

इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 1 जीबीपीएस की स्पीड से 5000 जीबी का अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान में उपभोक्ताओं को भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी आदि सेवाएं मिलेंगी।





JIO FIBER सर्विस में मिलेंगी ये सेवाएं...

1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)

2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग

3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग

4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स

5. गेमिंग

6. होम नेटवर्किंग

7. डिवाइस सिक्योरिटी

8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव

9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म

जियो फाइबर प्रीव्यू ऑफर?



जियो फाइबर के आधिकारिक रूप से शुरू (ट्रायल) होने के बाद कंपनी ने कुछ ग्राहकों को इसका प्रीव्यू ऑफर पेश किया था। प्रीव्यू ऑफर के तहत कंपनी ने 4500 रुपए या 2500 रुपए के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट पर सेवा प्रदान कर रही थी। जैसे ही जियो फाइबर सेवा की कॉमर्सियल शुरुआत होगी, प्रीव्यू ग्राहकों को इसका अपडेट मिल जाएगा। 



क्या है जियो फाइबर?  जियो ने पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम में जियो गीगाफाइबर सेवा का ऐलान किया था। जिसमें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलने की बात कही गई थी। जियो गीगाफाइबर में ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन जैसी आदि सेवाओं मिलने की बात थी। हालांकि एक साल तक ये सेवा टेस्टिंग फेज में ही रही। इस साल हुई अपनी एजीएम में जियो की ओर से सेवा को 5 सितंबर को शुरू करने की घोषणा की गई थी। साथ ही इसका नाम जियो फाइबर कर दिया गया है। 

जानिए जियो फाइबर की बुकिंग कैसे कर सकते हैं?

जियो फाइबर की बुकिंग के लिए आपको जियो डॉट कॉम पर जाना होगा। वहां आपको हैलो जियो फाइबर का पेज मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें आप अपने होम एड्रेस या वर्क एड्रेस पर बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही मॉय जियो एप के जरिए भी आप जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को बुक कर सकते हैं। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

रानू मंडल को 'लता मंगेशकर' ने दी ऐसी नसीहत कि खुद हो गईं ट्रोल... नाराज हुए फैंस, जानिए क्या कहा था स्वर कोकिला ने !

No comments

इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। रानू मंडल (Ranu Mondal) की आवाज़ के चर्चे तो आपने भी सुने होंगे। एक वक्त था जब वो गुजर-बसर के लिए रेलवे स्टेशनों में घूम-घूमकर गाना गाती थीं। हर कोई रानू की आवाज़ की तुलना लता मंगेशकर से करता था और इसी आवाज़ के दम पर आज रानू स्टार बन चुकी हैं। 



म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने उन्हें बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड में लॉन्च भी कर दिया है। रानू मडल को रातों रात मिली शोहरत पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रानू को सलाह देते कहा कि किसी की नकल मत करो, बल्कि ओरिजनल रहो। लता जी का ऐसा कहना शायद लोगों को पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को काफी नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। 




एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- 'जब लता मंगेशकर अपने पावरफुल दिनों में थीं, तब उन्होंने कई नई फीमेल सिंगर्स का करियर बर्बाद किया था। तो अब वो कैसे किसी को प्रोत्साहन दे सकती हैं'।



वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैं रानू मंडल को लेकर आपकी क्रिटिसिज्म वाली राय पर ससम्मान आपके साथ सहमत नही हूं। आपको अपने बयानों को लेकर थोड़ा और विनीत होना चाहिए और रानू मंडल को सपोर्ट करना चाहिए। रानू के पास कुछ भी खोने को नहीं हैं। ऐसे में आपके कमेंट की परवाह कोई नहीं करता। कठोर बोलने के लिए माफ कीजिए'।




इसके अलावा भी लता मंगेशकर को कई तरह के निगेटिव कमेंट्स झेलने पड़ रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि उसे लता मंगेशकर से नफरत हो गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर रानू मंडल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रानू की तरफ से लोग सोशल मीडिया पर खुद ही जवाब दिए जा रहे हैं।



दरअसल, एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने रानू मंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। लेकिन मैं ये भी महसूस करती हूं कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है'।



लता ने रानू को नसीहत देते हुए कहा, 'ऑरिजिनल रहो, सभी सिंगर्स के एवरग्रीन गाने गाओ लेकिन कुछ समय बाद गायक को अपना गाना ढूंढना चाहिए'। लता मंगेशकर का ये बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लेकर काफी निगेटिव बातें कर रहे हैं। 



बता दें कि रानू, हिमेश रेशमिया की फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन-तीन गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इन गानों की एक झलक हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। रानू के अब तक के सभी गाने लोगों ने बहुत पसंद किए हैं।



रानू लोगों की नजरों में उस वक्त आईं जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो रेलवे स्टेशन के कोने में बैठी लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गा रही थीं। बहरहाल, ये रानू की आवाज की ताकत और टैलेंट ही है जिसने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, बच्चों समेत 15 लोगों की मौत... मलबे के नीचे कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

No comments

04 September 2019


चंडीगढ़। इस वक्त पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। यहां बटाला में बुधवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है। वहीं अभी कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है।



पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, तब 50 से ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। 

Read More : मिलिए पाकिस्तान की 'सपना चौधरी' से... जिनके VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई है सनसनी !
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके से आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। फैक्ट्री के पास बने एक मॉल के तो शीशे चकनाचूर हो गए। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।



मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है। बचाव टीम घायलों की मदद में लगी है, स्थानीय लोगों के मुताबिक धुआं भरने के कारण बचाव के काम में दिक्कत आ रही है। 



इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

मिलिए पाकिस्तान की 'सपना चौधरी' से... जिनके VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई है सनसनी !

No comments

03 September 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर और गायिका है। उन्होंने अपने डांस के माध्यम से हरियाणा के अलावा देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सपना ने अपने प्रतिभा के दम पर टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपनी पकड़ बनाई है।


अब पाकिस्तान में भी सपना चौधरी की तरह डांस करने वाली महक मलिक (Mehak Malik) सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है।


बता दें कि डांसर महक मलिक को पाकिस्तान की सपना चौधरी कहा जाता है। महक फेसबुक अकाउंट पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसमें वह अक्सर बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आती है। उनके वीडियो जबरदस्त वायरल होते हैं।


गौरतलब है कि महक मलिक ने शादियों और पार्टियों में पहले डांस करना शुरू किया। इसी दौरान एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया। फिर क्या था महक का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि अब वह पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर छाई रहती है।





महक के कई डांस स्टेप्स इंडियन डांसर सपना चौधरी से मिलते जुलते हैं। महक के वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्हें कन्सर्ट में भी काम मिलने लगा है।  




बता दें कि महक इन दिनों पाकिस्तानी सपना चौधरी के रूप में फेमस हो रही हैं। महक के डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बॉलिवुड गानों पर सपना चौधरी की तरह ठुमके लगा रही हैं। कई विडियो में लोग उनके ऊपर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  



भूत ने उड़ा रखी है रायपुर पुलिस की नींद..! इस गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं है कोई भी जवान

No comments

02 September 2019

  
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस को भूत ने हलाकान कर रखा है। लोगों का डर दूर भगाने वाली पुलिस खुद भूत-प्रेत से डरी हुई है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि कुछ जवानों का यह दावा है कि पुलिस की एक गाड़ी में भूत-प्रेत का साया है। 



 पुलिसकर्मियों में भूत का खौफ इस कदर समा गया है कि कोई भी जवान इस गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं है। पुलिसकर्मी इतने भयभीत हैं कि कोई भी टाइगर-2 (डायल 112) वाहन चलाने के लिए तैयार नहीं है। पुलिसकर्मियों में भूत-प्रेत का ऐसा डर है कि वे अपने साथ नींबू और मिर्च तक लेकर चल रहे हैं।



अफसरों के भय से यदि कोई पुलिसकर्मी वाहन चलाता भी है, तो उसकी रात दहशत में कटती है। ऐसे में जवान अपने साथ गाड़ी में नींबू-मिर्च के अलावा पूजा पाठ की सामाग्री भी साथ में रखते हैं।




इस खबर से हमारा मकसद किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि हम उस हकीकत से आपको रूबरू करा रहे हैं जो इन दिनों रायपुर पुलिस के साथ घटित हो रही है। 




बता दें कि रायपुर में डायल-112 वाहन द्वारा पुलिस हर किसी को मदद पहुंचाने के लिए तत्पर रहती है, लेकिन आजाद चौक थाना क्षेत्र में चलने वाली डायल-112 गाड़ी में भूत के डर से कोई भी पुलिसवाला बैठने से कतराता है। 



यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

कुछ जवानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस वाहन में जो भी बैठता है, उसे रात में गाड़ी में किसी अनजान शख्स के होने का आभास होता है। रात गहराने के साथ यह डर और भी बढ़ता जाता है। पुलिसवाले यहां तक बताते हैं कि इस गाड़ी में आरक्षक की रात में अगर आंख लगती है तो भूत बाकायदा उन्‍हें उठा देता है।



इस प्रकार का घटनाक्रम बीते एक-डेढ़ महीने से चल रहा है। बताया जाता है कि अब तक 6-7 पुलिसवालों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिससे दूसरे जवान भी गाड़ी में बैठने से खौफ खा रहे हैं। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

VIDEO: इंटरनेट पर धूम मचा रहा रानू मंडल का यह नया गाना...हिमेश के लिए फिर रिकार्ड किया गीत, दिल को छू लेगी आवाज !

No comments

31 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं रानू मंडल के लिए सोशल मीडिया किसी वरदान से कम नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए ही सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर हिमेश रेशमिया की नजरों में आईं रानू मंडल अब उनकी आने वाली फिल्‍म की सिंगर बन चुकी हैं।






रानू ने कुछ दिनों पहले ही हिमेश रेशमिया की फिल्‍म के लिए अपना पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाया था। अब हिमेश ने रानू के साथ एक और गाना रिकॉर्ड किया है। अपनी इस रिकॉर्डिंग का भी वीडियो हिमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।




यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट
इस नए गाने का टाइटल है 'आदत'। यह गाना फिल्‍म 'हैप्‍पी हर्डी एंड हीर' में सुनाई देगा। हिमेश ने ये नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेरे मेरी कहानी के जबरदस्‍त सुपरहिट होने के बाद हमने रानू मंडल की रूहानी अवाज में 'हैप्‍पी हर्डी ऐंड हीर' का एक और गाना 'आदत' रिकॉर्ड किया है।



स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में गाने रेल्वे स्टेशन पर गाकर गुजारा करने वाली रानू मारिया मंडल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी कहानी के लोगों के लिए किसी प्रेरणा की तरह काम कर रही है। आज हर जगह लोग उनके बारे में पढ़ने और उनके जीवन के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।

देखिए VIDEO...



रानू मंडल एक पश्चिम बंगाल के राना घाट रेलवे स्टेशन पर अपनी सुरीली आवाज़ में लता मंगेश्कर का फैमस गाना 'एक प्यार का नगमा..' गा रही थीं। तभी अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्‍स ने उनका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बस फिर क्या था रानू की किस्मत का पहिया घूमा और सीधे बॉलीवुड पहुंच गया। आज रानू की पापुलारिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...



गृह मंत्रालय ने जारी की NRC की अंतिम सूची, असम में 19 लाख लोग हुए 'विदेशी'....राज्य में धारा 144 लागू

No comments

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी है। इसे आप nrcassam.nic.in पर क्लिक करके देख सकते हैं। तीन करोड़ 11 लाख 21 हजार चार लोगों के नाम एनआरसी सूची में शामिल हैं। वहीं 19 लाख 6 हजार 657 लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हैं। 


बता दें कि असम में नागरिकता पहचान का काम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ है। सूची को लेकर लाखों लोगों के दिल की धड़कन अपने भविष्य को लेकर बढ़ी हुई हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने सूची में नाम नहीं आने पर लोगों को भयभीत न होने और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। 




असम के कई संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू की गई है और राज्य में सुरक्षाबलों की 218 कंपनियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।



एनआरसी के स्टेट कोऑर्डिनेटर, प्रतीक हजेला ने कहा, 'अंतिम एनआरसी में शामिल होने के लिए कुल 3,11,21,004 व्यक्ति पात्र पाए गए। वहीं 19,06,657 लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हैं। इनमें वह लोग भी शामिल हैं जिन्होंने अपने दावे प्रस्तुत नहीं किए। जो लोग इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे विदेशी ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट


NRC सेवा केंद्र के बाहर जमा हुई भीड़  असम के बारापेटा में एनआरसी सेवा केंद्र के बाहर लोगों की लाइनें लगीं हुई हैं। लोग यहां पर अपना नाम एनआरसी की अंतिम सूची में देखने के लिए पहुंचे हैं। इधर, कांग्रेस असम में जारी हुई एनआरसी की अंतिम सूची को लेकर जल्द ही 10 जनपथ पर बैठक करने वाली है।

भाजपा की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'एनआरसी को दिल्ली में भी लागू करना चाहिए क्योंकि यहां स्थिति गंभीर है। यहां बसे हुए अवैध प्रवासी सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। हम यहां भी एनआरसी को लागू करेंगे।'



अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

असम के डीजीपी कुलाधर सैकिया ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनआरसी को अपडेट करने का काम काफी समय से चल रहा है और कई तरह की चुनौतियों के बीच पुलिस व्यवस्था बनाने में कामयाब रही है।




विदेशी न्यायाधिकरणों में कर सकते हैं अपील   एनआरसी की अंतिम सूची में नाम शामिल न होने वाले लोग विदेशी न्यायाधिकरणों में अपील कर सकते हैं। राज्य सरकार ऐसे 400 विदेशी न्यायाधिकरणों को स्थापित करेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण के अनुसार 200 न्यायाधिकरणों की स्थापना पहले से ही की जा रही है। एनआरसी से बाहर रखे गए लोग अर्ध न्यायिक अदालतों में भी अपील कर सकते हैं।

आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने साल 2013 में एनआरसी अपडेट करने का आदेश दिया था। जिससे कि बोनाफाइड नागरिकों की पहचान की जा सके और अवैध अप्रवासियों को बाहर निकाला जा सके। मगर इसपर असल काम फरवरी 2015 से शुरू हुआ था।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

शराबी बेटे की शर्मनाक करतूत, शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी मां की हत्या... सिर से भेजा निकाला और करने लगा फ्राई, गिरफ्तार

No comments

29 August 2019


रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर सिर से भेजा (Brain) निकालकर कढ़ाई में फ्राई करने लगा। 



इसी बीच परिवार के एक सदस्य की नजर उस पर पड़ी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस में पहुंची। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की दोपहर बोतल्दा कुधरीपारा में आरोपी ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सीताराम उरांव (32) युवक शराब पीने का आदी है। शराब के लिए सीताराम अक्सर अपनी मां फूलोबाई से रुपए मांगता था, नहीं देने पर पिटाई करता था।



मंगलवार को जब उसने मां फूलोबाई से फिर पैसे मांगे तो उसने रुपए नहीं दिए। आरोपी सीताराम को इतना गुस्सा आया कि उसने मां पर टांगी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसपर शैतान इस कदर सवार था कि उसने टांगी से ही सिर फोड़ा और ब्रेन का हिस्सा निकाल लिया और कढ़ाई में रखकर भूनने लगा। 



इसी बीच छोटे भाई जयराम की पत्नी वहां पहुंची। बहू को देखकर आरोपी बगैर बात किए ही वहां से भाग निकला। बहू ने अपने पति जयराम को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर की गई, पुलिस ने तुरंत आरोपी सीताराम को ढूंढ़ना शुरू किया। 



आरोपी सीताराम खून से सने कपड़े पहने मोहल्ले में छिपा मिला। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मां ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक शराब के लत के कारण आरोपी की शादी भी नहीं हुई थी। इसलिए वो अपनी मां के साथ अलग रहता था।




सलमान खान ने रानू मंडल को गिफ्ट किया 55 लाख का घर... जानें क्या है वायरल खबर की सच्चाई !

No comments

28 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। लता मंगेशकर के गाने 'एक प्यार का नगमा' है गाकर रातोंरात चर्चा में आईं रानू मंडल को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने रानू मंडल को एक आलीशान घर गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 55 लाख बताई जा रही है।




यही नहीं, सल्लू द्वारा रानू मंडल को अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में गाने का मौका दिए जाने का भी दावा किया जा रहा है। हालांकि, इस खबर का सच क्या है, यह अब सामने आ गया है। सलमान के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। सलमान ने रानू मंडल को कोई गिफ्ट नहीं दिया है। 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट


वैसे लोग रानू की सुरीली आवाज के कायल हो गए हैं और उनके कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भगवान कब और किस पर मेहरबान हो जाए और रातोंरात कैसे किस्मत बदल जाए। कोई कह नहीं सकता। सुनने में भला ही यह एक सपना जैसा लगता हो, लेकिन रानू मंडल के साथ तो यही हुआ है।




रानू को हाल ही में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया वहीं कई और गानों के ऑफर उन्हें मिल रहे हैं। बता दें कि रानू ने हिमेश की फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाया, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर छा गया।




रानू को भले ही हिमेश ने गाने का मौका दिया हो लेकिन इसके पीछे सलमान खान के परिवार का बड़ा हाथ है। जी हां, एक शो में हिमेश ने खुद इसका खुलासा किया। हिमेश ने कहा कि 'सलमान भाई के पिता सलीम अंकल ने एक बार मुझे सलाह दी थी कि जब भी तुम जिंदगी में किसी टैलेंटेड इंसान से टकराओ तो उसे कभी जाने मत दो। उन्होंने मुझे ये भी कहा था कि उस इंसान को अपने टैलेंट के बलबूते आगे बढ़ने में मदद करो।'


वैसे बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में भी रानू मंडल का एक सिंगिंग विडियो सामने आया था, लेकिन तब किसी ने भी उनकी आवाज पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन इस बार वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि रानू मंडल स्टार बन गई हैं। रानू को बचपन से ही गाने का शौक था। 20 साल की उम्र में वह मुंबई के एक छोटे से बार में गाना गाती थीं। 




स्कूल बस ड्राईवर ने युवती को बनाया बंधक और लूट ली आबरू...युवती ने इस तरह बचाई अपनी जान

No comments

27 August 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ की भिलाई पुलिस ने युवती से बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेप का मुख्य आरोपी एक स्कूल बस का ड्राइवर बताया जा रहा है। आरोपी ने युवती से पहले जान पहचान बढ़ाई और फिर उसे अगवा कर इज्ज लूट ली। इसी पूरी वारदात में आरोपी के एक दोस्त ने उसकी मदद की।





पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई-3 थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण हुआ था। घटना 25 अगस्त के देर शाम की है। आरोपी स्कूल बस ड्राइवर पुरुषोत्तम उर्फ पप्पू मंडावी ने युवती को उसके घर के बाहर से अगवा कर उमदा के सोमनी स्थित अपने घर ले गया।




यहां सने युवती को बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सोमवार की सुबह आरोपी ने युवती को अपने दोस्त भूपेन्द्र पटेल के घर छोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी युवती की हत्या के फिराक में थे। इसी दौरान युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर आसपास के खंडहर में छिप गई।



खंडहर में छिपी युवती को आसपास के लोगों ने देखा तो उसकी खोज खबर ली और घटना की सूचना युवती के परिजनों को दी। इसके बाद परिजन युवती को साथ ले गए और भिलाई 3 पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया है।



भिलाई 3 थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है। आरोपी ड्राइवर युवती के घर पहुंचा और बातचीत करने के बहाने उसे बाहर बुलाया। फिर अपहरण कर अपने घर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने वारदात में एक मोपेड और एक बाइक का इस्तेमाल किया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।





मिलिए उस शख्स से... जिसने रेलवे स्टेशन पर गाने वाली महिला को रातों रात स्टार बना दिया !

No comments

26 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। रानू मंडल नामक इस महिला को अब पहचान बताने की जरुरत तो नहीं। फिर भी जानकारी के लिए बता दें कि ये वो ही महिला है जिनका रेलवे स्टेशन पर गाया हुआ गाना सोशल मीडिया पर भयानक रूप से वायरल हुआ था। 




Read More : जानिए, कौन बना... बेगानी शादी में अब्‍दुल्‍ला दीवाना…

फेसबुक पर लता मंगेशकर का गीत 'एक प्यार का नगमा है', जब रानू मंडल की आवाज़ में अपलोड किया गया तो रानू मंडल की जिंदगी में ऐसा बदलाव आया जिसके बारे में रानू ने कभी सोचा भी नहीं था। रानू का गाना जिसने भी सुना वो यही सोचने लगे कि काश इन्हें हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिलता।



मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रानू की बचपन में मुंबई चले जाने के बाद बाबुल मंडल से शादी हो गयी थी। मगर पति के देहांत के बाद रानू वापस पश्चिम बंगाल लौट आयी। लौटने के बाद पैसे के लिए लगातार सड़कों पर और रेलवे स्टेशन पर गाना गाने लगी। 




तभी भीड़ में से एक शख्स ने इनके गाने की रिकॉर्डिंग कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया। उस शख्स का नाम है अतीन्द्र चक्रवर्ती। अतीन्द्र चक्रवर्ती उस समय पश्चिम बंगाल के 'राणाघाट' स्टेशन पर मौजूद थे जहां रानू मंडल गाना गा रही थी। अतीन्द्र ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। इसके बाद जो हुआ उससे तो आप सब वाकिफ हैं।



वीडियो के वायरल होने के बाद रानू को कई संगीतकार और स्टेज शो करने वालों ने संपर्क करने की कोशिश की। रानू जिस समय हिमेश रेशमिया के साथ गाना रिकॉर्ड कर रही थी उस समय उनके साथ स्टूडियों में अतीन्द्र भी मौजूद थे। अतीन्द्र को खुद भी यकीन नहीं हो रहा कि कैसे उनके एक वीडियो ने एक महिला की जिंदगी बदलकर रख दी।





हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में रानू ने 'तेरी मेरी कहानी' ये गीत गाया है। रानू को मौका देने के लिए अतीन्द्र ने हिमेश रेशमिया का शुक्रिया अदा किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अतीन्द्र लगातार रानू के संपर्क में और उनके साथ रहे हैं। 

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतीन्द्र राणाघाट में ही रहते है। एक वीडियो के कारण अब रानू की इस नई जिंदगी में खुशियां ही खुशियां है। इसी वीडियो ने रानू को अपनी 10 साल से बिछड़ी बेटी से भी मिला दिया। वीडियो देखने के बाद उनकी बेटी घर पर जाकर उनसे मुलाक़ात की। इस पर रानू ने कहा कि ये मेरा दूसरा जन्म है और मैं इसे बेहतर बनाने की हर तरह से कोशिश करूंगी।




बुमराह ने किया वो कारनामा जो कपिल, अकरम-वकार जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए

No comments

स्पोर्ट्स डेस्क @ इंडिया खबर। जसप्रीत बुमराह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से फैंस के लिए सुपर संडे बना दिया। उन्‍होंने भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच एंटीगा टेस्‍ट के चौथे दिन खतरनाक गेंदबाजी स्‍पेल डाला और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 



बुमराह ने वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए 8 ओवर में 4 मेडन सहित केवल 7 रन देकर 5 विकेट झटके। भारतीय तेज गेंदबाज ने टेस्‍ट में चौथी बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया और इसकी मदद से 'विराट सेना' ने विदेश में सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत हासिल की।



भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज को पहले टेस्‍ट में 318 रन के विशाल अंतर से मात देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 30 अगस्‍त से किंग्‍सटन में खेला जाएगा।



जसप्रीत बुमराह ने रविवार को एक ऐसा कारनामा किया, जो दिग्‍गज गेंदबाज वसीम अकरम, कपिल देव, वकार यूनिस, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले भी नहीं कर सके। बुमराह ने अब तक जितने भी विदेशी दौरे किए, उसमें एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। हाल ही में बुमराह ने सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था। 




2018 में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले बुमराह चार देशों (ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज) में पहली बार दौरा करने गए और एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। 



जसप्रीत बुमराह अब तक सभी विदेशी दौरों पर टेस्‍ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं, बुमराह एशिया के भी पहले गेंदबाज बने, जिन्‍होंने इन चारों देशों में टेस्‍ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। 



महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस, कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन भी बुमराह जैसा कमाल नहीं कर सके। बुमराह ने सिर्फ 11 टेस्‍ट में ही यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 


स्टेशन पर गाना गाने वाली 'रानू मंडल' की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया संग गाना किया रिकार्ड... यहां देखिए VIDEO

No comments

23 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर जैसी सुरीली आवाज़ में गाना गाती गरीब महिला रानू मंडल पहले रातों रातों सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं और अब उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री मार ली है। संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू से एक फिल्म के लिए गाना गवाया है।



रेलवे स्टेशन पर स्‍वर कोकिला' लता मंगेशकर का चर्चित गीत 'एक प्‍यार का नगमा है' गाकर रातोंरात सोशल मीडिया पर छाईं रानू मंडल (Ranu Mandal) की जिंदगी अब बदल गई है। हाल ही में रानू मंडल का मेकओवर हुआ था। इसके बाद अब उनके पास कई बड़े ऑफर्स आने लगे हैं। 



इन ऑफर्स में सबसे बड़ा ऑफर्स जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) ने अपनी नयी फिल्‍म में रानू को गाने का मौका दिया है। इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर दिया है। 



हिमेश रेशमिया द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रानू गाना रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं। वहीं हिमेश रेशमिया उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। हिमेश और रानू के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यह वीडियो ट्रेंडिंग पर भी है। 


यहां देखिए VIDEO...


मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया  ने रानू को अपनी आनेवाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy and Heer) में 'तेरी मेरी कहानी' गाना गवाया है। इसी के साथ रानू मुंबई में हिमेश और अन्य जजेस के साथ एक शो का हिस्सा भी बनने जा रही हैं। 





जानिए कौन है रानू मंडल   रानू मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहने वाली हैं। रानू का लालन-पालन उनकी आंटी ने किया है। उन्‍होंने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। रानू अपना गुजारा रेलवे स्‍टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं। इस दौरान किसी ने रानू को रानाघाट रेलवे स्‍टेशन पर गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।

भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के मंत्री की लंदन में हुई कुटाई... पड़े अंडे, चले घूंसे !

No comments

लंदन @ एजेंसी। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले आवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख और पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद पर लंदन में अंडे फेंके गए। इतना ही नहीं उनकी वहीं पर जमकर कुटाई भी हुई। हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। 


आपको बता दें कि रशीद अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। 



पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद लंदन के एक होटल में पुरस्कार समारोह से बाहर निकल रहे थे, तभी उनपर ये हमला हुआ। बताया जा रहा है कि हमलावर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से जुड़े थे, और पीपीपी प्रमुख बिलावल के खिलाफ अपशब्द बोलने को लेकर शेख रशीद के बयान से नाराज थे।



बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के यूथ ऑर्गनाइजेशन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 




पीपीपी यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने एक बयान जारी कहा कि रशीद ने पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया।



Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution