Search on Label :: Breaking News :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label Breaking News. Show all posts
Showing posts with label Breaking News. Show all posts

नक्सल प्रभावित इलाके की अनुप्रिया बनीं पहली आदिवासी कमर्शियल महिला पायलट, पूरा हुआ उड़ने का सपना

No comments

10 September 2019


मलकानगिरी/भुवनेश्वर। एक आदिवासी लड़की ने सालों पहले आसमान में उड़ने में सपना देखा। उसे पूरा करने के लिए उसने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और आखिरकार अपने सपनों को हासिल कर ही दम लिया। यह प्रेरणास्पद कहानी है ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले की 23 वर्षीय अनुप्रिया लकड़ा की।  


अनुप्रिया ने पायलट बनने की चाह में सात साल पहले 2012 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर उड्डयन अकादमी में प्रवेश लिया था। अपनी लगन और काबिलियत की बदौलत वह जल्द ही एक निजी विमानन कंपनी में सह पायलट के तौर पर सेवाएं देने वाली है। 



अनुप्रिया के पिता मरिनियास लकड़ा ओडिशा पुलिस में हवलदार हैं और मां जामज यास्मीन लकड़ा गृहिणी हैं। उसने 10वीं की पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूल और 12वीं की पढ़ाई सेमिलीडुगा के एक स्कूल से की। पिता ने बताया कि पायलट बनने की इच्छा के चलते उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी और पायलट प्रवेश परीक्षा की तैयारी भुवनेश्वर से की। 




मरिनियास ने बताया कि अनुप्रिया ने 2012 में भुवनेश्वर में पायलट प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लिया था। पायलट बनने के उसके सपने के हकीकत में साकार होने से हम बहुत खुश हैं। उसे एक निजी एयर लाइन में सह पायलट के तौर पर चयन कर लिया गया है और जल्द ही विदेश के लिए उड़ान भरेगी। 



मलकानगिरी जैसे पिछड़े जिले से ताल्लुक रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मां ने भी कहा कि वह बहुत खुश हैं। यह मलकानगिरि के लोगों के लिए गर्व की बात है। उसकी कामयाबी दूसरी लड़कियों को प्रेरणा देगी।  




सीएम नवीन पटनायक ने दी बधाई  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुप्रिया लकड़ा को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि वह अनुप्रिया की सफलता के बारे में जानकर खुश हैं। सतत प्रयासों और दृढ़ता से हासिल की गई उसकी सफलता दूसरे लोगों के लिए एक उदाहरण है। एक काबिल पायलट के रूप में अनुप्रिया को और सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...   

ड्राईवर को आई झपकी और तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से जा टकराई... हादसे में 12 यात्री जख्मी, घायलों को एमरजेंसी डोर से निकाला गया

No comments

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार यात्री बस पलटने से 12 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। उनमें से तीन यात्रियों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा अर्जुनी थाना क्षेत्र में गागरा पुल के पास हुआ। 


बताया जा रहा है कि बस सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराते हुए नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के दौरान सभी यात्री सो रहे थे। 



जानकारी के मुताबिक, मनीष ट्रेवल्स की लग्जरी बस सोमवार की रात बैलाडीला से 25 यात्रियों को लेकर दुर्ग के लिए निकली थी। तेज रफ्तार बस अभी अर्जुनी क्षेत्र के गागरा पुल के पास पहुंची ही थी कि सुबह करीब 5.45 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराती चली गई। 






बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। बस की रफ्तार तेज होने के कारण चालक को संभालने का मौका ही नहीं मिला। बस एक के बाद एक पेड़ों को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे उतर गई। 


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। 




इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमों की मौत, नाले में बही महिला का झाड़ियों में फंसा मिला शव

No comments

08 September 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के दौरान कवर्धा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई है। 


बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर के आंगन में बच्चे खेले रहे थे। तभी अचानक गरज बरस के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 



इधर, एक अन्य घटनाक्रम में खेत में काम कर लौट रही एक म​हिला की नाले में डूबने से मौत हो गई। यह घटना भी कवर्धा जिले की ही है। 




जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर महली गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला पांचों बाई अपने खेत से काम करके वापस लौट रही थी। रास्ते में एक नाले में पैर फिसलने के ​कारण वह बह गई। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव झाड़ियों में फंसा मिला।


बता दें कि पिछले कुछ दिनों हो लगातार हो रही मूसलाधर बारिश की वजह से अधिकांश नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

बड़ी खबर: चंद्रमा पर लापता लैंडर विक्रम के लोकेशन का पता चला... ऑर्बिटर ने क्लिक किया इमेज, इसरो चीफ बोले- जल्द होगा संपर्क

No comments

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख के सिवन ने रविवार को कहा कि हमें चंद्रमा की सतह पर विक्रम लैंडर का लोकेशन मिला है और ऑर्बिटर ने लैंडर की एक थर्मल इमेज क्लिक किया है। लेकिन अभी तक कम्युनिकेशन नहीं है। हम संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द संपर्क स्थापित किया जाएगा।




गौरतलब है कि भारत का दूसरा मून मिशन 'चंद्रयान 2' लॉन्च होने के बाद सात सितंबर को चंद्रमा पर पहुंच गया था लेकिन चंद्रमा की सतह को छूने से चंद मिनट पहले लैंडर विक्रम का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया  था। इसरो ने बताया था कि चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर चंद्रमा की ऑर्बिट में सुरक्षित है और सामान्य तरीके से काम कर रहा है।








रविवार को इसरो चीफ ने कहा कि हमें चंद्रमा की सतह पर लैंडर विक्रम का लोकेशन मिला है और ऑर्बिटर ने लैंडर की एक थर्मल इमेज क्लिक किया है। लेकिन अभी तक कम्युनिकेशन नहीं है। हम संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द कम्युनिकेट किया जाएगा।


बता दें कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग के समय इसरो का आखिरी के डेढ़ मिनट में लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद वैज्ञानिकों के चेहरे पर मायूसी छा गई थी। वह काफी देर तक लैंडर से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ था।



कुछ देर बाद के सिवन ने बयान जारी करते हुए बताया था कि चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर पहले विक्रम लैंडर से हमारा संपर्क टूट गया। वैज्ञानिक फिलहाल आंकड़ों का अध्ययन करने में लगे हुए हैं। सॉफ्ट लैंडिंग के महत्वपूर्ण पलों का गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो के बंगलूरू स्थित मुख्यालय पहुंचे थे।  



हालांकि जब वैज्ञानिकों का लैंडर से संपर्क तब वैज्ञानिकों को हिम्मत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपने जो किया, वह कम बड़ी उपलब्धि नहीं है। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आप छोटी-छोटी गलतियों से सीखते हैं। आपने देश की और मानव जाति की बड़ी सेवा की है। हम आशान्वित हैं और अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम पर कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।



इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

अंतागढ़ टेप कांड मामले में सनसनीखेज खुलासा... मंतूराम पवार ने मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान- राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े 7 करोड़ में हुई थी डील

No comments

07 September 2019


रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड मामले में मंतूराम पवार ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले में साढ़े 7 करोड़ में डील हुई थी।  मंतूराम पवार ने मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी और राजेश मूणत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है।



मंतूराम ने धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि उन पर प्रेशर डालकर यह डील की गई थी। इस डील के बाद वह काफी गिल्टी महसूस कर रहे थे। मंतूराम के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवंडर आ सकता है। 




मंतूराम पवार ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा कि इस पूरे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, अजीत जोगी और अमित जोगी शामिल थे। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े 7 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ था।



आपको बता दें कि अंतागढ़ में उपचुनाव के समय कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने आखिर वक्त पर अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया था। इस पूरे प्रकरण में एक सीडी वायरल हुई थी। सीडी में कथित तौर पर अमित जोगी, अजीत जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, मेनन और फिरोज सिद्धिकी की आवाजें थी।




अंतागढ़ टेपकांड जाँच को लेकर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने एसआईटी गठित की। मामले में पंडरी थाने में अपराध में पंजीबद्ध किया गया। पंडरी थाने में दर्ज अपराध में किरणमयी नायक प्रार्थी हैं, जबकि आरोपी के रुप में मंतुराम पवार, अजित जोगी, अमित जोगी और डॉ पुनीत गुप्ता के नाम दर्ज है।



इधर, अंतागढ़ टेप कांड मामले में वॉइस सैम्पल को लेकर 11 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। अमित जोगी ने मामले में खुद ही पैरवी करने की इच्छा जताई है।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

चंद्रयान-2: चांद पर उतरने से ठीक पहले गुम हुआ लैंडर विक्रम... दहशत के वो 15 मिनट, जब लैंडर विक्रम से टूटा इसरो का संपर्क

No comments

नई दिल्ली। भारत का महत्वाकांक्षी मून मिशन चंद्रयान शुक्रवार देर रात चांद से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर आकर खो गया। चांद की सतह की ओर बढ़ा लैंडर विक्रम का चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर पहले संपर्क टूट गया। इससे ठीक पहले सबकुछ ठीकठाक चल रहा था, लेकिन इस अनहोनी से इसरो के कंट्रोल रूम में अचानक सन्नाटा पसर गया।



इसरो के चेयरमैन के. सिवन ने जिन पलों को 'दहशत के 15 मिनट' बताया था, उन चार चरणों के बारे विस्तृत रूप से जानिए। गौरतलब है कि के. सिवन ने कहा था कि लैंडिंग के आखिरी 15 मिनट '15 मिनट ऑफ टैरर' होंगे। इस दौरान विक्रम 4 चरणों से गुजरा।



पहले चरण में चंद्रयान-2 30 किमी से 7.4 किमी पर आया। इस पूरी प्रक्रिया में 10 मिनट लगे। इसके बाद इसरो का इसपर कंट्रोल नहीं रहा। दूसरे चरण में चंद्रयान-2 7.5 किमी से आगे बढ़कर पांच किमी तक उतरा। इसमें चंद्रयान ने 38 सेकंड का समय लिया। इस दौरान विक्रम के चार इंजन चालू हुए। इससे उसकी गति 550 किमी से घटाकर 330 किमी प्रति घंटा की गई।



लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क तीसरे चरण के दौरान टूटा। दरअसल, तीसरे चरण में चंद्रयान-2 को पांच किमी से नीचे उतरना था। इसमें 89 सेकंड लगने थे, लेकिन इसरो का संपर्क टूट गया। इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली। 



चौथे चरण में 400 मी. ऊपर से 100 मी. तक आकर विक्रम को रुकना था। यहां दो क्रेटर हैं। पहला मैजिनियस सी और दूसरा सिंपेलियस। इन दोनों क्रेटरों की एक-दूसरे से 1.6 किमी की दूरी है। लैंडर विक्रम को इसमें से एक साइट चुननी थी। उसकी दिशा में उतरते हुए 100 मी. की ऊंचाई से 10 मी. तक पहुंचने में 65 सेकेंड लगने थे। 




फिर फिर 10 मी. की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद लैंडर का पांचवां इंजन शुरू होना था। इससे गति और धीमी होनी थी। यहां से सतह पर पहुंचने में उसे कुल 13 सेकेंड लगने थे। लेकिन दुर्भाग्यवश यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई और लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया।




यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। चांद पर उतर रहे लैंडर विक्रम से भले ही संपर्क टूट गया, लेकिन सवा अरब भारतीयों की उम्मीदें नहीं टूटी हैं। मून मिशन (Moon Mission) भले पूरा नहीं हुआ, लेकिन इस अभियान के जरिये इसरो ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। 



चंद्रयान-2 में इसरो अपने मिशन से महज दो कदम दूर रह गया। मिशन भले अधूर रह गया हो, लेकिन सवा अरब देशवासियों को पूरा भरोसा है कि भारत को मून मिशन में कामयाबी जरूर मिलेगी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसरो के साथ यह ख्याति जुड़ी है कि उसने लिए हर चुनौती एक अवसर होती है।




ISRO मुख्यालय में पीएम मोदी ने हौसला दिलाया  इसरो ने कई प्रयास के बाद मध्य रात्रि करीब सवा दो बजे बताया कि लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया है। यह एक झटका जरूर था, लेकिन इसरो में मौजूद पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों का भरोसा बढ़ाया और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए हौसलाअफजाई की। पीएम मोदी ने कहा, 'देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। वे देश की सेवा कर रहे हैं। आगे भी हमारी यात्रा जारी रहेगी। मैं पूरी तरह वैज्ञानिकों के साथ हूं। हिम्मत बनाए रखें, जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।'

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...   

पूर्व CM अजीत जोगी की अचानक बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती

No comments

06 September 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी की गुरुवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें रात 1 बजे दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जोगी को मेदांता के आइसीयू में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते यहां दाखिल किया गया गया है।



बता दें कि अजीत जोगी इस समय दिल्ली प्रवास पर हैं और छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए हैं। गुरूवार की रात अचानक जोगी को सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका उपचार जारी है। 




अजीत जोगी के साथ उनकीं पत्नी रेणु जोगी भी मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात आठ बजे से उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरी सलाह ली, लेकिन रात होते होते उनकी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई। 




बताया जा रहा है कि जोगी को सीने के हल्का दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें स्पेशल ऑब्जेर्वशन में रखा है।


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरूवार को  बताया कि जिले के गौरेला थाने में पुलिस ने अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


आपको बता दें कि अजीत प्रमोद कुमार जोगी छत्तीसगढ़ के दिग्गज राजनेता है। बिलासपुर के पेंड्रा में जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले आईपीएस और फिर आईएएस की नौकरी की। इसके बाद वे राजनीति में आए और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय किया।  

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

दंतेवाड़ा कलेक्टर पर पक्षपात का आरोप, BJP नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत

No comments

05 September 2019


रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। बीजेपी के नेताओं ने दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा पर पक्षपात का आरोप लगाते गुरूवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की। 



सीईओ सुब्रत साहू से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि दन्तेवाड़ा उपचुनाव में अनियमितता की शिकायतें लगातार आ रही हैं। वहां आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। दंतेवाड़ा कलेक्टर वर्मा ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है।






दंतेवाड़ा उपचुनाव में उनके कलेक्टर रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता। क्योंकि उनके कई फ़ैसले ऐसे हैं जो पक्षपातपूर्ण हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आरक्षण का अध्यादेश और भीमा मंडावी हत्याकांड मामले की न्यायिक जांच की अंतरिम रिपोर्ट सामने लाना आचार सहिंता का उल्लंघन है। 



बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमने सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग से मांग की है कि दंतेवाड़ा में CRPF की तैनाती की जाए। मुलाकात के दौरान BJP नेताओं ने दंतेवाड़ा में स्टार प्रचारकों को सुरक्षा नहीं मिलने की शिकायत भी की है। 




भाजपा नेताओं के मुताबिक समय रहते यदि कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो इसकी शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग में की जाएगी। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर व नरेश गुप्ता ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मुलाकात की। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  




रिलायंस Jio फाइबर हुआ लॉन्च, सभी ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा सेटटॉप बॉक्स... जानिए Jio Fiber की हर वो बात, जो आप जानना चाहते हैं..!

No comments

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर की घोषणा कर दी है। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डाटा नेटवर्क Jio ने आज भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस Jio Fiber के शुरूआत की घोषणा की। जियो फाइबर के प्लान की कीमत 699 रुपए से 8499 रुपए के बीच है। 


इसमें जियो ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स भी मिल रहा है, जिस पर गेम, वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, एआर/वीआर कैपेबिल्टी, होम सॉल्यूशन, होम नेटवर्किंग, ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन आदि मिलता है। JioFiber जो कि भारत की पहली 100 फीसदी ALL-FIBER ब्रॉडबैंड सेवा है इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होगी और 1 जीबीपीएस तक जाएगी।


जानिए क्या हैं जियो फाइबर के प्लान?

जियो फाइबर सेवा के तहत ग्राहकों को को सबसे कम 699 रुपए का प्लान मिलेगा। वहीं सबसे अधिक 8499 रुपए का प्लान है। 699 रुपए के प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें 100 जीबी डेटा के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा भारत में कहीं भी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।



जियो फाइबर सेवा का पहला प्लान 699 रुपए का ब्रॉन्ज है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इस दौरान यूजर्स को 100 जीबी और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। भारत में कहीं भी वॉइस कॉलिंग फ्री मिलेगी। टीवी वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेंसिंग (1200 रुपए प्रति वर्ष) पर मिलेगी। 



इसके अतिरिक्त जियो सिल्वर प्लान की कीमत 849 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 200 जीबी + 200 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग ऑल ओवर इंडिया, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग , होम नेटवर्किंग आदि सेवा मिलती है। 

जियो फाइबर गोल्ड प्लान 

इसकी कीमत 1299 रुपए है। इसमें यूजर्स को 250 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगी। यूजर्ज को 500 जीबी + 250 जीबी डेटा मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि फीचर मिलेंगे। 



जियो फाइबर डायमंड प्लान 

इसकी कीमत 2499 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 500 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 1250 जीबी + 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस प्लान में भी अन्य प्लान की तरह ही फ्री कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, जेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सुविधाएं मिलती हैं।


जियो फाइबर प्लैटिनम प्लान 

इसकी कीमत 3999 रुपए है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलती है। इस प्लान में जियो 2500 जीबी डेटा प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त प्लान में भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी मिलती है। 

जियो फाइबर टाइटेनियम प्लान

इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 1 जीबीपीएस की स्पीड से 5000 जीबी का अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान में उपभोक्ताओं को भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी आदि सेवाएं मिलेंगी।





JIO FIBER सर्विस में मिलेंगी ये सेवाएं...

1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)

2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग

3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग

4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स

5. गेमिंग

6. होम नेटवर्किंग

7. डिवाइस सिक्योरिटी

8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव

9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म

जियो फाइबर प्रीव्यू ऑफर?



जियो फाइबर के आधिकारिक रूप से शुरू (ट्रायल) होने के बाद कंपनी ने कुछ ग्राहकों को इसका प्रीव्यू ऑफर पेश किया था। प्रीव्यू ऑफर के तहत कंपनी ने 4500 रुपए या 2500 रुपए के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट पर सेवा प्रदान कर रही थी। जैसे ही जियो फाइबर सेवा की कॉमर्सियल शुरुआत होगी, प्रीव्यू ग्राहकों को इसका अपडेट मिल जाएगा। 



क्या है जियो फाइबर?  जियो ने पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम में जियो गीगाफाइबर सेवा का ऐलान किया था। जिसमें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलने की बात कही गई थी। जियो गीगाफाइबर में ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन जैसी आदि सेवाओं मिलने की बात थी। हालांकि एक साल तक ये सेवा टेस्टिंग फेज में ही रही। इस साल हुई अपनी एजीएम में जियो की ओर से सेवा को 5 सितंबर को शुरू करने की घोषणा की गई थी। साथ ही इसका नाम जियो फाइबर कर दिया गया है। 

जानिए जियो फाइबर की बुकिंग कैसे कर सकते हैं?

जियो फाइबर की बुकिंग के लिए आपको जियो डॉट कॉम पर जाना होगा। वहां आपको हैलो जियो फाइबर का पेज मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें आप अपने होम एड्रेस या वर्क एड्रेस पर बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही मॉय जियो एप के जरिए भी आप जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को बुक कर सकते हैं। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

BJP सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी... RSS का प्रचार करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

No comments

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। आरएसएस प्रचारक के नाम से भेजे गए पत्र में सांसद को संघ का प्रचार नहीं करने के लिए चेतावनी दी है। 


भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। 




जानकारी के मुताबिक एक वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक के नाम से यह धमकी भरा पत्र संघ के एक कार्यकर्ता को भेजा गया है। इस पत्र में संघ की विचारधारा का प्रचार नहीं करने के लिए चेतावनी दी गई है। साथ ही भाजपा सांसद संतोष पांडेय को प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह पत्र करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय दंतेवाड़ा के बीजेपी विधायक भीमा मंडावी को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर भीमा मंडावी की गाड़ी को उड़ाया था। जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए थे। 






इसके अलावा हाल ही में कांकेर जिले में भी आरएसएस से जुड़े एक कार्यकर्ता दादूसिंह की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी। वहीं बस्तर में मिले नक्सली पर्चे में भी लोगों से आरएसएस का प्रचार प्रसार करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी माओवादियों द्वारा दी गई है।  

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, बच्चों समेत 15 लोगों की मौत... मलबे के नीचे कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

No comments

04 September 2019


चंडीगढ़। इस वक्त पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। यहां बटाला में बुधवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है। वहीं अभी कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है।



पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, तब 50 से ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। 

Read More : मिलिए पाकिस्तान की 'सपना चौधरी' से... जिनके VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई है सनसनी !
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके से आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। फैक्ट्री के पास बने एक मॉल के तो शीशे चकनाचूर हो गए। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।



मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है। बचाव टीम घायलों की मदद में लगी है, स्थानीय लोगों के मुताबिक धुआं भरने के कारण बचाव के काम में दिक्कत आ रही है। 



इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

No comments

03 September 2019


बिलासपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज हो गई है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले आज सुबह जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 



मंगलवार को बिलासपुर पुलिस ने अमित जोगी को गिरफ्तार कर पेंड्रा रोड स्थित व्यवहार न्यायालय में पेश किया। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट असलम खान की कोर्ट में हुई सुनवाई में शासन की ओर से सरकारी वकील संजीव राय ने पक्ष रखा, जबकि अमित जोगी ने खुद अपनी पैरवी की।




अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। फिर कुछ देर बाद कोर्ट ने अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद पुलिस ने अमित जोगी को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर गोरखपुर गौरेला उपजेल में भेज दिया है। 




इससे पहले सुबह से ही पुलिस मरवाही सदन पहुंच गई थी। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में मरवाही सदन के भीतर पहुंची पुलिस के जवानों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को गिरफ्तार कर वाहन में बैठाकर ले गए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया।




बता दें कि सोमवार को समीरा पैकरा ने मरवाही के आदिवासी समाज के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसे लेकर आज सुबह से ही माहौल गरमाया हुआ था। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने सुबह से ही मरवाही सदन में दबिश दे दी थी।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  


पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

No comments

बिलासपुर। इस वक्त छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। यहां पुलिस ने छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी के पुत्र व पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ शपथ पत्र में नागरिकता संबंधी गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। 



अमित जोगी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार सुबह से ही एडीशनल एसपी शहर ओपी शर्मा, ग्रामीण एसपी संजय ध्रुव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल अमित जोगी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अमित जोगी को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान जोगी के बंगले पर भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। 



जानिए क्या है मामला  बता दें कि अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया है। ये प्रकरण 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था।




इस शिकायत के बाद  गौरेला थाने में अमित जोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। चुनाव हारने के बाद समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अमित जोगी की जाति एवं जन्म तिथि को चुनौती दी थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 4 दिन पहले ही निर्णय दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र खत्म हो चुका है, इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जाता है। 



इसके बाद समीरा पैकरा गौरेला थाने गईं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है। जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टेक्सास, अमेरिका में हुआ है। 



बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को पूर्व विधायक अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिलासपुर की जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा व मरवाही के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया और एसपी को ज्ञापन दिया था। 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट


समीरा पैकरा ने एसपी प्रशांत अग्रवाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सात माह पहले हुई एफआईआर पर पुलिस अमित जोगी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। जवाब में एसपी ने कहा कि जल्द ही कार्रवाई करेंगे। इसके बाद वह बाहर निकल आईं और परिसर में ही मरवाही से साथ में आए ग्रामीणों के साथ गिरफ्तारी को लेकर अड़ गईं। 



उनका कहना था कि या तो पुलिस पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार करें या फिर हमें गिरफ्तार करें। हम गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। इस दौरान काफी समय तक परिसर से बाहर निकलकर ग्रामीण नारेबाजी कर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 15 दिन में करना होगा सरेंडर

No comments

02 September 2019


नई दिल्ली वेस्ट इंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की अलीपुर अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में अदालत ने शमी और उनके भाई हसीद अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 


अदालत ने उन्हें 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा है। पिछले साल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शमी और उनके भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत घरेलू हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया था।



West Bengal: Alipore court issues arrest warrant against Indian cricketer Mohammad Shami and his brother Hasid Ahmed in connection with domestic violence case filed by his wife Hasin Jahan. The court has asked him to surrender within 15 days








View image on Twitter




हसीन जहां ने फेसबुक पर शमी की कई महिलाओं के साथ कथित फेसबुक चैट को सार्वजनिक किया था और आरोप लगाया था कि उनके इन महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं।


हाल ही में घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप में अपने खिलाफ मौजूदा पुलिस रिकॉर्ड के कारण शमी का अमेरिकी वीजा खारिज हो गया था। बाद में बीसीसीआई तुरंत एक्शन में आया और उसने मामले को सुलझाने के लिए अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा। 

सीईओ राहुल जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर भारतीय टीम के लिए शमी के योगदान और अपनी विवाहित पत्नी के साथ वैवाहिक कलह के बारे में पूरी पुलिस रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद उन्हें परमीशन मिली।



बता दें कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वो वर्तमान में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट का हिस्सा हैं। रविवार को उन्हें टेस्ट मैच में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। शमी ने ये उपलब्धि करियर के 42वें टेस्ट में हासिल की। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट झटकने वाले 15वें गेंदबाज हैं।


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

शमी ने तोड़ा जहीर का यह रिकॉर्ड   शमी जहीर खान को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में नंबर एक पायदान पर कपिल देव हैं 39 टेस्ट मैच में 150 विकेट के आंकड़े को छुआ था। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज जवागल श्रीनाथ को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 40 टेस्ट खेलने पड़े थे। जबकि शमी ने 42वां टेस्ट खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। जहीर खान ने 49 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  
Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution