Search on Label :: देश :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label देश. Show all posts
Showing posts with label देश. Show all posts

रिलायंस Jio फाइबर हुआ लॉन्च, सभी ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा सेटटॉप बॉक्स... जानिए Jio Fiber की हर वो बात, जो आप जानना चाहते हैं..!

No comments

05 September 2019


नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर की घोषणा कर दी है। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डाटा नेटवर्क Jio ने आज भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस Jio Fiber के शुरूआत की घोषणा की। जियो फाइबर के प्लान की कीमत 699 रुपए से 8499 रुपए के बीच है। 


इसमें जियो ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स भी मिल रहा है, जिस पर गेम, वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, एआर/वीआर कैपेबिल्टी, होम सॉल्यूशन, होम नेटवर्किंग, ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन आदि मिलता है। JioFiber जो कि भारत की पहली 100 फीसदी ALL-FIBER ब्रॉडबैंड सेवा है इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होगी और 1 जीबीपीएस तक जाएगी।


जानिए क्या हैं जियो फाइबर के प्लान?

जियो फाइबर सेवा के तहत ग्राहकों को को सबसे कम 699 रुपए का प्लान मिलेगा। वहीं सबसे अधिक 8499 रुपए का प्लान है। 699 रुपए के प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें 100 जीबी डेटा के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा भारत में कहीं भी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।



जियो फाइबर सेवा का पहला प्लान 699 रुपए का ब्रॉन्ज है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इस दौरान यूजर्स को 100 जीबी और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। भारत में कहीं भी वॉइस कॉलिंग फ्री मिलेगी। टीवी वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेंसिंग (1200 रुपए प्रति वर्ष) पर मिलेगी। 



इसके अतिरिक्त जियो सिल्वर प्लान की कीमत 849 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 200 जीबी + 200 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग ऑल ओवर इंडिया, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग , होम नेटवर्किंग आदि सेवा मिलती है। 

जियो फाइबर गोल्ड प्लान 

इसकी कीमत 1299 रुपए है। इसमें यूजर्स को 250 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगी। यूजर्ज को 500 जीबी + 250 जीबी डेटा मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि फीचर मिलेंगे। 



जियो फाइबर डायमंड प्लान 

इसकी कीमत 2499 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 500 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 1250 जीबी + 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस प्लान में भी अन्य प्लान की तरह ही फ्री कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, जेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सुविधाएं मिलती हैं।


जियो फाइबर प्लैटिनम प्लान 

इसकी कीमत 3999 रुपए है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलती है। इस प्लान में जियो 2500 जीबी डेटा प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त प्लान में भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी मिलती है। 

जियो फाइबर टाइटेनियम प्लान

इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 1 जीबीपीएस की स्पीड से 5000 जीबी का अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान में उपभोक्ताओं को भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी आदि सेवाएं मिलेंगी।





JIO FIBER सर्विस में मिलेंगी ये सेवाएं...

1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)

2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग

3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग

4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स

5. गेमिंग

6. होम नेटवर्किंग

7. डिवाइस सिक्योरिटी

8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव

9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म

जियो फाइबर प्रीव्यू ऑफर?



जियो फाइबर के आधिकारिक रूप से शुरू (ट्रायल) होने के बाद कंपनी ने कुछ ग्राहकों को इसका प्रीव्यू ऑफर पेश किया था। प्रीव्यू ऑफर के तहत कंपनी ने 4500 रुपए या 2500 रुपए के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट पर सेवा प्रदान कर रही थी। जैसे ही जियो फाइबर सेवा की कॉमर्सियल शुरुआत होगी, प्रीव्यू ग्राहकों को इसका अपडेट मिल जाएगा। 



क्या है जियो फाइबर?  जियो ने पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम में जियो गीगाफाइबर सेवा का ऐलान किया था। जिसमें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलने की बात कही गई थी। जियो गीगाफाइबर में ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन जैसी आदि सेवाओं मिलने की बात थी। हालांकि एक साल तक ये सेवा टेस्टिंग फेज में ही रही। इस साल हुई अपनी एजीएम में जियो की ओर से सेवा को 5 सितंबर को शुरू करने की घोषणा की गई थी। साथ ही इसका नाम जियो फाइबर कर दिया गया है। 

जानिए जियो फाइबर की बुकिंग कैसे कर सकते हैं?

जियो फाइबर की बुकिंग के लिए आपको जियो डॉट कॉम पर जाना होगा। वहां आपको हैलो जियो फाइबर का पेज मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें आप अपने होम एड्रेस या वर्क एड्रेस पर बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही मॉय जियो एप के जरिए भी आप जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को बुक कर सकते हैं। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

रानू मंडल को 'लता मंगेशकर' ने दी ऐसी नसीहत कि खुद हो गईं ट्रोल... नाराज हुए फैंस, जानिए क्या कहा था स्वर कोकिला ने !

No comments

इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। रानू मंडल (Ranu Mondal) की आवाज़ के चर्चे तो आपने भी सुने होंगे। एक वक्त था जब वो गुजर-बसर के लिए रेलवे स्टेशनों में घूम-घूमकर गाना गाती थीं। हर कोई रानू की आवाज़ की तुलना लता मंगेशकर से करता था और इसी आवाज़ के दम पर आज रानू स्टार बन चुकी हैं। 



म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने उन्हें बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड में लॉन्च भी कर दिया है। रानू मडल को रातों रात मिली शोहरत पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रानू को सलाह देते कहा कि किसी की नकल मत करो, बल्कि ओरिजनल रहो। लता जी का ऐसा कहना शायद लोगों को पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को काफी नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। 




एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- 'जब लता मंगेशकर अपने पावरफुल दिनों में थीं, तब उन्होंने कई नई फीमेल सिंगर्स का करियर बर्बाद किया था। तो अब वो कैसे किसी को प्रोत्साहन दे सकती हैं'।



वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैं रानू मंडल को लेकर आपकी क्रिटिसिज्म वाली राय पर ससम्मान आपके साथ सहमत नही हूं। आपको अपने बयानों को लेकर थोड़ा और विनीत होना चाहिए और रानू मंडल को सपोर्ट करना चाहिए। रानू के पास कुछ भी खोने को नहीं हैं। ऐसे में आपके कमेंट की परवाह कोई नहीं करता। कठोर बोलने के लिए माफ कीजिए'।




इसके अलावा भी लता मंगेशकर को कई तरह के निगेटिव कमेंट्स झेलने पड़ रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि उसे लता मंगेशकर से नफरत हो गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर रानू मंडल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रानू की तरफ से लोग सोशल मीडिया पर खुद ही जवाब दिए जा रहे हैं।



दरअसल, एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने रानू मंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। लेकिन मैं ये भी महसूस करती हूं कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है'।



लता ने रानू को नसीहत देते हुए कहा, 'ऑरिजिनल रहो, सभी सिंगर्स के एवरग्रीन गाने गाओ लेकिन कुछ समय बाद गायक को अपना गाना ढूंढना चाहिए'। लता मंगेशकर का ये बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लेकर काफी निगेटिव बातें कर रहे हैं। 



बता दें कि रानू, हिमेश रेशमिया की फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन-तीन गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इन गानों की एक झलक हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। रानू के अब तक के सभी गाने लोगों ने बहुत पसंद किए हैं।



रानू लोगों की नजरों में उस वक्त आईं जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो रेलवे स्टेशन के कोने में बैठी लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गा रही थीं। बहरहाल, ये रानू की आवाज की ताकत और टैलेंट ही है जिसने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, बच्चों समेत 15 लोगों की मौत... मलबे के नीचे कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

No comments

04 September 2019


चंडीगढ़। इस वक्त पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। यहां बटाला में बुधवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है। वहीं अभी कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है।



पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, तब 50 से ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। 

Read More : मिलिए पाकिस्तान की 'सपना चौधरी' से... जिनके VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई है सनसनी !
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके से आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। फैक्ट्री के पास बने एक मॉल के तो शीशे चकनाचूर हो गए। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।



मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है। बचाव टीम घायलों की मदद में लगी है, स्थानीय लोगों के मुताबिक धुआं भरने के कारण बचाव के काम में दिक्कत आ रही है। 



इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

15 हजार की स्कूटी का ट्रैफिक पुलिस ने काटा 23 हजार का चालान... मालिक बोला- इतने की तो गाड़ी भी नहीं!

No comments

03 September 2019


नई दिल्ली। देशभर में नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद इससे जुड़ी कई परेशानियां भी सामने आ रही है। दिल्ली के रहने वाले एक शख्स का गुड़गांव में 23 हजार रुपए का चालान कट गया। ट्रैफिक पुलिस ने इस शख्स की स्कूटी को भी सीज कर लिया है। इस चालान की कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 


Read More अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी दिनेश मदान ने बताया कि वो सोमवार को गुड़गांव किसी काम से गए थे। जिला अदालत कॉम्पलेक्स के सामने सर्विस रोड पर उन्होंने हेलमेट उतार दिया। वहां पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उनसे गाड़ी के कागजात मांगे। कागजात न होने की स्थिति में पुलिस कर्मियों ने 23 हजार रुपए का चालान कर दिया। 

Read More : मिलिए पाकिस्तान की 'सपना चौधरी' से... जिनके VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई है सनसनी !

दिनेश के पास न तो स्कूटी का आरसी बुक था और न हीं ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, थर्ड पार्टी बीमा था। पांच नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने मोटी रकम का चालान कर दिया। दिनेश ने कहा कि उनकी स्कूटी काफी पुरानी हो गई है। इस वजह से फिलहाल उसकी कीमत 15 हजार रुपए के करीब है। 


गाड़ी को किया सीज

दिनेश ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान काटने के बाद स्कूटी को सीज कर दिया है। अब गाड़ी को कोर्ट से छुड़ाना होगा। इसके लिए पहले थाने में जाकर केस बनेगा और फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही चालान भरने के अलावा जमानत भी देनी होगी। 

Read More : पूर्व विधायक अमित जोगी गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला !

दिनेश ने कहा कि इस घटना के बाद से वो बहुत परेशान हैं। हालांकि, अब वो इस स्कूटी को छुड़ाने के लिए कोर्ट नहीं जाएंगे। 





बता दें कि एक सितंबर से ट्रैफिक चालान की राशि में काफी बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि, कई राज्यों में यह नियम सोमवार को लागू नहीं हो पाए थे, क्योंकि सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ था। अब धीरे-धीरे ज्यादातर राज्यों में यह नियम लागू हो रहे हैं। 

Read More :  आतंकी हमले का खतरा, यहां 'विघ्नहर्ता' की सुरक्षा में तैनात किए गए 40 हजार पुलिसकर्मी

इधर, एक ट्रैफिक अधिकारी का कहना है कि इससे पब्लिक और पुलिस के बीच झगड़े बढ़ेंगे। अभी लोग मात्र 100 रुपए के चालान के लिए पुलिसकर्मियों से बहस करते हैं। कई बार तो मारपीट पर उतर आते हैं। नए नियम के बाद जुर्माने की राशि बढ़ने के कारण आशंका है ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी। चालान से बचने के लिए लोग ट्रैफिक स्टाफ पर गाड़ी तक चढ़ाने से गुरेज नहीं करते। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  




क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 15 दिन में करना होगा सरेंडर

No comments

02 September 2019


नई दिल्ली वेस्ट इंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की अलीपुर अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में अदालत ने शमी और उनके भाई हसीद अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 


अदालत ने उन्हें 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा है। पिछले साल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शमी और उनके भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत घरेलू हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया था।



West Bengal: Alipore court issues arrest warrant against Indian cricketer Mohammad Shami and his brother Hasid Ahmed in connection with domestic violence case filed by his wife Hasin Jahan. The court has asked him to surrender within 15 days








View image on Twitter




हसीन जहां ने फेसबुक पर शमी की कई महिलाओं के साथ कथित फेसबुक चैट को सार्वजनिक किया था और आरोप लगाया था कि उनके इन महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं।


हाल ही में घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप में अपने खिलाफ मौजूदा पुलिस रिकॉर्ड के कारण शमी का अमेरिकी वीजा खारिज हो गया था। बाद में बीसीसीआई तुरंत एक्शन में आया और उसने मामले को सुलझाने के लिए अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा। 

सीईओ राहुल जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर भारतीय टीम के लिए शमी के योगदान और अपनी विवाहित पत्नी के साथ वैवाहिक कलह के बारे में पूरी पुलिस रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद उन्हें परमीशन मिली।



बता दें कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वो वर्तमान में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट का हिस्सा हैं। रविवार को उन्हें टेस्ट मैच में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। शमी ने ये उपलब्धि करियर के 42वें टेस्ट में हासिल की। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट झटकने वाले 15वें गेंदबाज हैं।


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

शमी ने तोड़ा जहीर का यह रिकॉर्ड   शमी जहीर खान को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में नंबर एक पायदान पर कपिल देव हैं 39 टेस्ट मैच में 150 विकेट के आंकड़े को छुआ था। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज जवागल श्रीनाथ को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 40 टेस्ट खेलने पड़े थे। जबकि शमी ने 42वां टेस्ट खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। जहीर खान ने 49 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध... चाकू लेकर परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, हिरासत में लिया गया

No comments

नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है। सोमवार को संसद परिसर में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। संदिग्ध शख्स के पास चाकू बरामद किया गया है। 



पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उसने वीआईपी गेट से अंदर घुसने की कोशिश की थी। वो बाइक से आया था और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 





सूत्रों के मुताबिक आरोपी जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का भक्त है। हालांकि, संसद में वह किसलिए आया था और परिसर के अंदर जाने का क्या उद्देश्य था, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 



बताया जा रहा है कि आरोपी राम रहीम को लेकर नारे लगा रहा था। उसने पूछताछ में खुद को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला बताया है। आरोपी से संसद मार्ग थाने में पूछताछ की जा रही है।  


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

आज से बदल गए हैं ट्रैफिक नियम, जरा संभलकर चलाएं गाड़ी वरना भारी पड़ेगा जुर्माना पटाना...जानिए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट की 10 बड़ी बातें

No comments

01 September 2019


नई दिल्ली। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले अब सावधान हो जाएं। क्योकिं देश में आज 1 सितंबर 2019 से नया मोटर वाहन संशोधन एक्ट (Motor Vehicles Amendment Act 2019)  लागू हो गया है। अब ट्रैफिक नियम काफी सख्त हो गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन करना आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है।


  • 10 हजार रुपये तक का जुर्माना

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। वहीं इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पीसीआर का रास्ता रोकना भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना ठोका जा सकता है। 




संशोधित विधेयक में 18 साल से कम उम्र में बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। 




  • बिना हेलमेट पकड़े जाने पर लाइसेंस सस्पेंड

नए बिल में ओवर स्पीडिंग पर 1,000 से 2,000 रुपये और बिना बीमा पॉलिसी गाड़ी चलाने पर 2,000 रुपए जुर्माना लगाया जा सकेगा। वहीं बिना हेलमेट पकड़े जाने पर तीन महीने तक लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा। इसके अलावा अगर कोई नाबालिग ने गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो गाड़ी के मालिक और अभिभावक दोषी होंगे। इसमें 3 साल की सजा और 25 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द हेगा। 




यदि कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता हुआ पकड़ा गया तो 500 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। इतना ही नहीं यदि कोई अधिकारियों का आदेश नहीं मानेगा तो फिर 500 रुपये की जगह दो हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ेगा। इसके अलावा गाड़ी के अनाधिकृत इस्तेमाल करने पर भी 5,000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। 





संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट की 10 बड़ी बातें...


  • शराब पीकर वाहन चलाने पर 2 हजार की बजाय 10 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। 
  • रैश ड्राइविंग पर जुर्माना 1 हजार से बढ़ा कर 5 हजार रुपये कर दिया गया है।
  • बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर 500 रुपये की जगह अब 5 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।
  • बिना सीट बेल्ट लगाए ड्राइविंग करने पर 100 रुपये से बढ़ा कर 1000 रुपये जुर्माना लगेगा।
  • ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने पर 1000 रुपये की जगह 5 हजार जुर्माना लगेगा। 
  • अगर नाबालिग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उसके पेरेंट्स या वाहन के मालिक को भी जिम्मेदार माना जाएगा।
  • ऐसे मामलों में नाबालिग पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मुकदमा चलेगा और वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा।
  • बिना हेलमेट पकड़े जाने पर तीन महीने तक लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा।
  • अब लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए एक साल पहले ही आवेदन करना होगा।
  • सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले लोगों पर कोई सिविल या क्रिमिनल मुकदमा मामला नहीं चलेगा। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 


आतंकी हमले का खतरा, यहां 'विघ्नहर्ता' की सुरक्षा में तैनात होंगे 40 हजार पुलिसकर्मी

No comments

31 August 2019


मुंबई। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गणपति बप्पा के आगमन को लेकर माहौल भक्तिमय है। वहीं, मुंबई पुलिस इस दौरान सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त करने में जुट गई है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद देश में बने हालात के मद्देनजर प्रशासन मुंबई में 2 सितंबर से होने वाले गणेशोत्सव को लेकर खास सतर्कता बरत रहा है।



मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस बार मुंबई की सुरक्षा कई मायनों में अहम होगी। धारा 370 विवाद के चलते पाकिस्तान पोषित आंतकी संगठनों द्वारा दी जा रही धमकी और खुफिया अलर्ट के मद्देनजर मुंबई पुलिस गणेशोत्सव सुरक्षा इंतजाम को चुनौती के तौर पर ले रही है। 



पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस बार 40 हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा बंदोबस्त में लगाने की योजना है। क्राइम ब्रांच की सभी यूनिट्स, आंतक निरोधक दस्ता, रैपिड ऐक्शन फोर्स, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, खुफिया विभाग और सुरक्षा से संबंधित तमाम एजेंसियां मुंबई व महाराष्ट्र में व्यापक पैमाने पर आयोजित होने वाले गणपति उत्सव की निगरानी करेंगे।




शहर में 5000 इंस्टाल सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। बड़े मंडलों को भी सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया है। मुंबई में इस बार 7703 सार्वजनिक, 132452 घरगुती और 11667 गौरी गणेश की स्थापना हो रही है। मुंबई में 129 सार्वजनिक विसर्जन स्थल बनाए गए हैं। 

गणेशोत्सव के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए मंडलो में विशेष पुलिस टीम तैनात रहेंगी। पूजा के दौरान 53 रास्ते बंद रहेंगे, 56 रास्तों को वनवे किया गया है। 18 रास्तों पर भारी वाहनों को बन्द किए गए हैं। 




इतने फोर्स की तैनाती   मुंबई में RPF की तीन बटालियन, NDRF की दो यूनिट्स, BDDS की छह टीमें, SRPF की दो टुकड़िया, QRT और दंगा निरोधक दस्ता की अतिरिक्त दो टीमें तैनात की जाएंगी। इसके अलावा नजदीकी राज्यों से अतिरिक्त सुरक्षा भी मांगने पर विचार किया जा रहा है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी गणेशोत्सव पर भी नजर रखेंगे।

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

VIDEO: इंटरनेट पर धूम मचा रहा रानू मंडल का यह नया गाना...हिमेश के लिए फिर रिकार्ड किया गीत, दिल को छू लेगी आवाज !

No comments

इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं रानू मंडल के लिए सोशल मीडिया किसी वरदान से कम नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए ही सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर हिमेश रेशमिया की नजरों में आईं रानू मंडल अब उनकी आने वाली फिल्‍म की सिंगर बन चुकी हैं।






रानू ने कुछ दिनों पहले ही हिमेश रेशमिया की फिल्‍म के लिए अपना पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाया था। अब हिमेश ने रानू के साथ एक और गाना रिकॉर्ड किया है। अपनी इस रिकॉर्डिंग का भी वीडियो हिमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।




यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट
इस नए गाने का टाइटल है 'आदत'। यह गाना फिल्‍म 'हैप्‍पी हर्डी एंड हीर' में सुनाई देगा। हिमेश ने ये नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेरे मेरी कहानी के जबरदस्‍त सुपरहिट होने के बाद हमने रानू मंडल की रूहानी अवाज में 'हैप्‍पी हर्डी ऐंड हीर' का एक और गाना 'आदत' रिकॉर्ड किया है।



स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में गाने रेल्वे स्टेशन पर गाकर गुजारा करने वाली रानू मारिया मंडल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी कहानी के लोगों के लिए किसी प्रेरणा की तरह काम कर रही है। आज हर जगह लोग उनके बारे में पढ़ने और उनके जीवन के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।

देखिए VIDEO...



रानू मंडल एक पश्चिम बंगाल के राना घाट रेलवे स्टेशन पर अपनी सुरीली आवाज़ में लता मंगेश्कर का फैमस गाना 'एक प्यार का नगमा..' गा रही थीं। तभी अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्‍स ने उनका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बस फिर क्या था रानू की किस्मत का पहिया घूमा और सीधे बॉलीवुड पहुंच गया। आज रानू की पापुलारिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...



गृह मंत्रालय ने जारी की NRC की अंतिम सूची, असम में 19 लाख लोग हुए 'विदेशी'....राज्य में धारा 144 लागू

No comments

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी है। इसे आप nrcassam.nic.in पर क्लिक करके देख सकते हैं। तीन करोड़ 11 लाख 21 हजार चार लोगों के नाम एनआरसी सूची में शामिल हैं। वहीं 19 लाख 6 हजार 657 लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हैं। 


बता दें कि असम में नागरिकता पहचान का काम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ है। सूची को लेकर लाखों लोगों के दिल की धड़कन अपने भविष्य को लेकर बढ़ी हुई हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने सूची में नाम नहीं आने पर लोगों को भयभीत न होने और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। 




असम के कई संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू की गई है और राज्य में सुरक्षाबलों की 218 कंपनियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।



एनआरसी के स्टेट कोऑर्डिनेटर, प्रतीक हजेला ने कहा, 'अंतिम एनआरसी में शामिल होने के लिए कुल 3,11,21,004 व्यक्ति पात्र पाए गए। वहीं 19,06,657 लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हैं। इनमें वह लोग भी शामिल हैं जिन्होंने अपने दावे प्रस्तुत नहीं किए। जो लोग इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे विदेशी ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट


NRC सेवा केंद्र के बाहर जमा हुई भीड़  असम के बारापेटा में एनआरसी सेवा केंद्र के बाहर लोगों की लाइनें लगीं हुई हैं। लोग यहां पर अपना नाम एनआरसी की अंतिम सूची में देखने के लिए पहुंचे हैं। इधर, कांग्रेस असम में जारी हुई एनआरसी की अंतिम सूची को लेकर जल्द ही 10 जनपथ पर बैठक करने वाली है।

भाजपा की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'एनआरसी को दिल्ली में भी लागू करना चाहिए क्योंकि यहां स्थिति गंभीर है। यहां बसे हुए अवैध प्रवासी सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। हम यहां भी एनआरसी को लागू करेंगे।'



अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

असम के डीजीपी कुलाधर सैकिया ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनआरसी को अपडेट करने का काम काफी समय से चल रहा है और कई तरह की चुनौतियों के बीच पुलिस व्यवस्था बनाने में कामयाब रही है।




विदेशी न्यायाधिकरणों में कर सकते हैं अपील   एनआरसी की अंतिम सूची में नाम शामिल न होने वाले लोग विदेशी न्यायाधिकरणों में अपील कर सकते हैं। राज्य सरकार ऐसे 400 विदेशी न्यायाधिकरणों को स्थापित करेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण के अनुसार 200 न्यायाधिकरणों की स्थापना पहले से ही की जा रही है। एनआरसी से बाहर रखे गए लोग अर्ध न्यायिक अदालतों में भी अपील कर सकते हैं।

आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने साल 2013 में एनआरसी अपडेट करने का आदेश दिया था। जिससे कि बोनाफाइड नागरिकों की पहचान की जा सके और अवैध अप्रवासियों को बाहर निकाला जा सके। मगर इसपर असल काम फरवरी 2015 से शुरू हुआ था।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी आग...ऐसे बची यात्रियों की जान

No comments

29 August 2019


नई दिल्ली। हरियाणा में फरीदाबाद-पलवल के बीच एक रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस के पहियों में आग लग गई। शुक्र की बात यह रही की आग लगने के बाद भी कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।



इस बात की जानकारी अग्निशमन अधिकारियों ने दी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद अग्निशमन दल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं।



अधिकारी ने बताया कि ट्रेन असौती स्टेशन से गुजर चुकी थी लेकिन इसे बल्लभगढ़ से पहले रुकना पड़ा। भारी धुएं के कारण ट्रैक पर ट्रैक पर आवागमन भी रोक दिया गया।बअधिकारी ने कहा कि आग नौवें कोट के पहियों की ब्रेक बाइंडिंग में लग गई थी।



धुंआ छंटने के बाद ट्रेनों परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया। आग लगने के कारण कोच से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों को बाहर निकालने में मौके पर मौजूद ग्रामिणों ने बड़ी भूमिका निभाई।



देखते ही देखते आग ने तीन डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। घटना सुबह करीब 7.45 बजे की है। यह ट्रेन सुबह 8.30 बजे दिल्ली पहुंचती है।



इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution