सुकमा। माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा का महासंग्राम 'कौन बनेगा सुपर स्टार' का सातंवा सीजन बैंगलोर में आयोजन किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसमें विजयी 20 प्रतिभागियों ने बैंगलौर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। बेहतरीन प्रदर्शन करते कुछ प्रतिभागी सेमीफाईनल राउंड तक भी पहुंचे थे।
समाज के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संदीप करकानी ने बताया कि पहली बार इतने हाईटैक तकनीक का उपयोग किया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
हुनरमंदों को और निखारेगा युवा फाउंडेंशन अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमानी ने कहा कि 'कौन बनेगा सुपर स्टार' सीजन—7 के हुरनमंदों को और निखारने का काम राष्ट्रीय स्तर पर होगा। इसकी जिम्मेदारी माहेश्वरी समाज युवा संगठन की ट्रस्ट बसंती लाल मनोरमा देवी काल्या अखिल भारतीयवर्षीय माहेश्वरी युवा फाउंडेंशन ने लिया है।