लाल किले पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट... इन शहरों में भी हमले का खतरा ! - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

लाल किले पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट... इन शहरों में भी हमले का खतरा !

11 August 2019

/ by India Khabar

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किले पर आतंकी हमला कर सकते हैं। इस बाबत सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।




सूत्रों के मुताबिक, लाल किले के 3 किमी के दायरे में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा कि आतंकी, सीवर, गड्ढे और अन्य रास्तों का इस्तेमाल कर हमला कर सकते हैं। 



अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी IED, सरकारी गाड़ी और वर्दी का इस्तेमाल भी हमले में कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि आतंकी अफगानिस्तान के पासपोर्ट पर राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल हो सकते हैं। 




इन शहरों में हमले की फिराक में हैं आतंकी  सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि तीन से चार आतंकी दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने कुछ संदिग्ध फोन कॉल ट्रेस किए हैं, जिनके बाद इस आशय की पुष्टि हो सकी। एजेंसियों ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI देश के शहरों लखनऊ, दिल्ली और गाजियाबाद में आतंकी हमले करा सकती है।



आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। आतंकी हमले में किसी VVIP को भी निशाना बनाया जा सकता है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली के 17 इलाके संवेदनशील घोषित किए गए हैं।




एजेंसियों ने सभी गाड़ियों की कई लेयर में चेकिंग करने की सलाह दी है।  बताया गया कि पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद राष्ट्रीय राजधानी को निशाना बना सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि आतंकी बसों और अन्य परिवहन के साधनों के जरिए दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी हमले के जरिये भारत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकती है।


ताजा खबरें पाने के लिए INDIA KHABAR के WhatsApp ग्रुप से अभी जुड़िए... 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution