बीजापुर। मई के महीने में चिलचिलाती धूप ने आम जनजीवन पर अपना असर छोड़ना शुरू कर दिया है। इस माह के पहले 10 दिनों में सबसे अधिक तापमान 42.10 डिग्री सेल्सियस शुक्रवार को रेकाॅर्ड किया गया।
यहां पनारापारा स्थित कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक इस माह का सबसे गर्म दिन 10 मई रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.10 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.20 डिसे दर्ज किया गया।
केन्द्र के मुताबिक 1 मई को अधिकतम तापमान 40.40, 2 मई को 40.60, 3 मई को 40.30, 4 मई को 41.40, 5 मई को 41.40, 6 मई को 41.40, 7 मई को 41.40, 8 मई को 40.90 एवं 9 मई को 41.90 डिसे मापा गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 1 मई को 26.10, 2 मई को 25, 3 मई को 25.70, 4 मई को 25.40, 5 मई को 22.80, 6 मई को 21.60, 7 मई को 26, 8 मई को 27.50 एवं 9 मई को 26.20 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया।
Advertisement |
इधर, भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन पर असर पड़ा है। दोपहर में सड़कों में सन्नाटा-सा माहौल रहता है। पालिका की ओर से 5 स्थानों पर प्याऊ का बंदोबस्त किया गया है। कुछ व्यापारियों ने आम लोगों के लिए अपने संस्थानों में ठण्डे पानी की व्यवस्था भी की है ताकि इसका लाभ राहगीरों को मिल सके।
सन स्ट्रोक का खतरा बढ़ा: बीएमओ डाॅ पी विजय ने बताया कि लंबे समय तक धूप में काम करने या रहने से सन स्ट्रोक का खतरा रहता है। उन्होंने लोगों को धूप में ना निकलने की सलाह देते कहा कि बाहर निकलने पर काॅटन के कपड़े पहनें और पानी अधिक मात्रा में लें। चक्कर आने पर ओआरएस का धोल लेना जरूरी है।