बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक अकलतरा कल्याणपुर जिला जांजगीर-चांपा से एक बारात गुरुवार को रायपुर के लिए निकली थी। इसी बारात में कार में दूल्हा शिवम यादव (25), संगीता उर्फ प्यारी यादव (21) कमलेश यादव (29), हिमांचल यादव (18) और नेहा यादव (19) सवार थे। कार को भोपेश्वर साहू (22) चला रहा था।
इसी बीच नेशनल हाईवे के नांदघाट थाना के मोहलाइन मोड़ के पास कार बेकाबू होकर सड़क से करीब 25 मीटर की दूरी पर एक खेत में जाकर पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी जिससे चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका।
सड़क दुर्घटना में संगीता उर्फ प्यारी यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूल्हे शिवम यादव व चालक भोपेश्वर साहू ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी कार सवार 3 अन्य गंभीर रूप से घायलों में कमलेश यादव, हिमांचल यादव और नेहा यादव को इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती किया गया है।
हादसे में मरने वाली संगीता यादव शिक्षाकर्मी बताई जा रही है। मारो पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इधर, शादी के दिन ही दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत पर परिवार में मातम पसर गया हुआ है। पुलिस ने चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।