80 लाख लीटर पानी रोज देगा ये प्रोजेक्ट, 15 किमी पाइप लाइन बिछेगी मिंगाचल से एजुकेशन सिटी तक... इनटेक वेल और ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

80 लाख लीटर पानी रोज देगा ये प्रोजेक्ट, 15 किमी पाइप लाइन बिछेगी मिंगाचल से एजुकेशन सिटी तक... इनटेक वेल और ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू

02 May 2019

/ by India Khabar

बीजापुर। नगरपालिका के बाशिंदों को उनकी 30 साल तक जरूरत के लिए 80 लाख लीटर पानी देने वाले प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। इस प्रोजेक्ट के करीब डेढ़ साल में पूरा हो जाने की उम्मीद है।




सूत्रों के मुताबिक मिंगाचल नदी से पानी लाकर इसे एजुकेशन सिटी में तैयार हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ किया जाएगा। फिर इसे पाइप लाइन के जरिए पालिका क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए ओवरहेड टैंक में भेजा जाएगा।

पीएचई के सहायक यंत्री रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि 37 करोड़ रूपए के लागत वाले इस प्रोजेक्ट में अभी पाइप लाइन की मंजूरी नहीं मिली है। जलषोधन गृह और इनटेक वेल का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि जलसंषोधन गृह का काम 10 फीसदी हो गया है जबकि इनटेक वेल का काम 50 फीसदी हो गया है।


एसडीओ रूद्रप्रताप सिंह के मुताबिक इनटेक वेल 22 मीटर ऊंचा होगा। अभी पाइप लाइन की मंजूरी नहीं मिली है। मंजूरी मिलते ही इसका काम भी चालू हो जाएगा। मिंगाचल नदी के इनटेक वेल से एजुकेषन सिटी तक करीब 15 किमी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। ये पाइप डक्टाइल आयरन की होगी और इसकी गोलाई 400 मिमी होगी।


चार ओवरहेड टैंक बनेंगे: एई रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि एजुकेशन सिटी से साफ पानी पाइपलाइन से पालिका क्षेत्र में लाया जाएगा। यहां इसे चार ओवरहेड टैंक में सप्लाई किया जाएगा। जनपद कार्यालय, बस स्टैण्ड, डेयरी और आरईएस कालोनी में ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। ये अलग-अलग क्षमता के होंगे।

Advertisement

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution