दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर की दंतेवाड़ा पुलिस ने अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया इलाके से 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई अरनपुर थाना व डीआरजी की ज्वाइंट टीम द्वारा की गई। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए माओवादी बीते साल नीलावाया मार्ग पर DD न्यूज की टीम पर हुए हमले में शामिल थे।
बता दें कि बीते साल 30 अक्टूबर को नीलावाया रोड पर न्यूज कवरेज करने गई दूरदर्शन की टीम और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। माओवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में पुलिस के 3 जवानों के अलावा 1 मीडियाकर्मी भी शहीद हुआ था।
इधर, पुलिस ने एक अन्य मामले में गीदम साप्ताहिक बाजार से 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई गीदम थाना एवं डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नक्सली इसी साल 16 जनवरी को गीदम से छिंदनार जा रही यात्री बस को फूंकने की घटना में शामिल थे।
बता दे कि आगजनी के बाद भाग रहे नक्सलियों पर पुलिस जवानों ने फायरिंग की थी, जिसमें माओवादी जनताना सरकार अध्य्क्ष फूलदार तामो के पैर में गोली लगी थी।
पकड़े गए नक्सलियों में 3 इनामी बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ये बीते कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़कर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे।