बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिले के धुर नक्सल प्रभावित पामेड़ इलाके में नक्सलियों ने जिला पुलिस के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया है। नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग में 2 जवानों के शहीद होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक पामेड़ थाना क्षेत्र के तोंगगुडा इलाके में माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है जिसमें आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्खू हपका की शहादत हुई है। बीजापुर SP गोवर्धन ठाकुर ने घटना की पुष्टि कर दी है।
माओवादियों व जवानों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग की चपेट में आने से 2 ग्रामीणों के घायल होने की भी खबर है। इनमें से एक ग्रामीण की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों घायल ग्रामीणों का तेलंगाना के चेरला में इलाज़ चल रहा है।