जशपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सात सीटों पर मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसी दौरान जशपुर जिले से आ रही एक खबर ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, यहां वोटिंग के दौरान मतदाताओं की जब कतार लगी हुई थी, तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
घटना कुनकुरी इलाके की बताई जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों के हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में तीन स्काउट गाइड की छात्राएं, दो छात्र और एक वोटर शामिल है। पोलिंग बूथ क्रमांक 73, 74 और 75 में इस घटना के कारण अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कुछ देर बाद मतदान फिर शुरू हो गया।
बताया गया है कि शासकीय कन्या शाला परिसर में मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं। इस कारण दहशत और खतरे के बीच मतदाता अपने मताधिकार कर प्रयोग कर रहे हैं।



India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.