दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपेरशन में डीआरजी के जवानों ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाते एक माओवादी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। डीआरजी के लड़ाकों ने यह कार्रवाई पड़ोसी जिले बीजापुर की सरहद पर की है।
मुठभेड़ में जवानों ने ईनामी नक्सली कमलू उर्फ़ शंकर को ढेर कर दिया। मौके से मारे गए माओवादी का शव, हथियार समेत नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में मारा गया नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय था। इस पर शासन द्वारा 5 लाख का ईनाम घोषित था। मौका-ए-वारदात से जवानों ने एक 9 एमएम का पिस्टल और कुछ राउंड भी बरामद किया है।
बता दें कि बीते हफ्तेभर में नक्सल मोर्च पर दंतेवाड़ा पुलिस को मिली यह दूसरी बड़ी कामयाबी है। इससे पहले इसी महीने की 18 तारीख को डीआरजी व डीएफ की ज्वाइंट टुकड़ी ने कुआकोंडा थाना क्षेत्र के दुवालीकरका के जंगलों में मुठभेड़ में 5 लाख के ईनामी नक्सली वर्गीस को मार गिराया था।