दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को नक्सल आपरेशन में कामयाबी मिली है। डीआरजी और जिला पुलिस बल की टीम ने जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र से तीन नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माओवादियों के पास से जवानों ने विस्फोटक समेत अन्य चीजें बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डूमामपारा, तुमकपाल के जंगलों से घेराबंदी कर 3 जनमिलिशिया सदस्यों मंगल कुंजाम उर्फ शैलेश, बुधराम मड़कामी और बामन मंडावी को गिरफ्तार किया गया।
Advertisement |
पुलिस का कहना है कि तीनों नक्सली आरोपी माओवादियों के इशारे पर बम लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने व क्षेत्र के युवाओं को नक्सली संगठन से जोड़ने का कार्य करते थे। तीनों की बीते कई वर्षों से नक्सली संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े थे।
ये सामान बरामद:
- 6 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर
- 5 नग जिलेटिन राड
- 1 बण्डल बिजली का वॉयर
- 1 नग कामबेट लोवर
- 2 नग काला झण्डा
- दैनिक उपयोगी सामान