बीजापुर। लोकसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के चलते जिले में पदस्थ एक अधिकारी को निलंबित किया गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक सहायक श्रम पदाधिकारी अशोक चौरसिया को कलेक्टर केडी कुंजाम द्वारा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी की गई है। कार्रवाई की वजह निर्वाचन कार्य में बेपरवाही बताई जा रही है।
Advertisement |
आपको बता दें कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान लापरवाह 3 शासकीय कर्मचारियों पर पहले भी निलंबन की गाज गिर चुकी है। सहायक शिक्षक विद्या सागर, सहायक शिक्षक केके पांडे एवं सहायक ग्रेड 03 कृष्ण कुमार को प्रशासन द्वारा हाल ही में निलंबित किया गया था।