बीजापुर। लोक सभा चुनाव में मतदान करा 227 दल जिला मुख्यालय पहुंच गए हैं और बचे 18 दल शनिवार को हेलीकाॅप्टर से आएंगे। सभी दलों के आने के बाद ईवीएम को यहां सांस्कृतिक भवन में बने स्ट्राॅंग रूम में सील कर दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को 53 टीमें आईं। इनमें से कुछ दल हेलीकाॅप्टर से आए। बताया गया है कि बासागुड़ा, तिम्मापुर, मुकावेली, सागमेटा, फरसेगढ़, रानीबोदली, गोटेर, सोमनपल्ली, उसूर, मारूड़वाका, भूसापुर, पुजारी कांकेर एवं कोत्तापल्ली के मतदान दल शुक्रवार को नहीं आए। ये शनिवार को हेलीकाॅप्टर से आएंगे।
सभी मतदान दलों की वापसी के बाद ईवीएम को सांस्कृतिक भवन में बने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया जाएगा। इस दौरान आला अफसरों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मतदान के लिए 70 माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई थी। ये सभी आब्जर्वर राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड के अफसर थे। माइक्रो आब्जर्वर केवल केन्द्र सरकार के अफसरों को बनाया जाता है। इस वजह से एनएमडीसी के अफसरों को नियुक्त किया गया था।
शांतिपूर्ण निपटा चुनाव: जिले में आम चुनाव के दौरान इस साल कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके लिए आला अफसरों ने जिला एवं अर्धसैनिक बलों की सराहना की है। सिर्फ चेरामंगी और आवापल्ली टी के पास ही बम शुक्रवार को मिले थे। इन्हें डिफ्यूज कर दिया गया। कोई भी हताहत नहीं हुआ।