पंकज दाऊद @ बीजापुर। उसूर ब्लाॅक के चेरामंगी और नुकनपाल के बीच माओवादियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को झांसा देने और उन्हें फंसाने 3 छदम् यानि होक्स आईईडी लगाए थे और इसके पास ही एक असली आईईडी प्लांट किया था।
नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को उड़ाने आवापल्ली टी के पास रोड से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक प्रेशर बम भी गाड़ा था। बम निरोधक दस्ते ने दोनों आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक जिला बल का बम निरोधक दस्ता शुक्रवार की सुबह इस इलाके में निकला था। सीआरपीएफ की 170 बटालियन के जवान पहाड़ी पर तैनात थे। 170 बटालियन की ओर से दोपहर 12 बजेआवापल्ली टी से कुछ दूर पर बम होने का पाइंट दिया गया।
जब दस्ता वहां पहुंचा तो उन्होंने सड़क से 50 मीटर की दूरी पर 3 किलो का एक प्रेषर बम दिखा। ये कुकर में प्लांट किया गया था। यहां एक लकड़ी का स्विच था और ये तीन बैटरी और बम से जुड़ा हुआ था। यहां करीब 3 मीटर लंबा इलेक्ट्रिक वायर था। इसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया।
बीडीएस प्रभारी बलदाऊ चंद्राकर के मुताबिक चेरामंगी और नुकनपाल के बीच सड़क से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने चार आईईडी लगाए थे लेकिन इनमें से 3 नकली या छलिया बम थे ओैर इन्हें असली आईईडी के करीब ही प्लांट किया था। बलदाऊ चंद्राकर ने बताया कि ये गश्ती दल को धोखा देकर मारने के लिए लगाया गया था।
बीडीएस की टीम द्वारा इन्हें निकालने के लिए व्यापक सतर्कता बरती गई। रस्सी से बांधकर इनके तारों को खींचा गया। इनमें से असली बम को विस्फोट से उड़ा दिया गया। सतर्कता नहीं बरती जाती तो ये जानलेवा होते।
165 आईईडी डिफ्यूज कर चुके हैं चंद्राकर: बीडीएस प्रभारी बलदाऊ चंद्राकर यहां 2007 से पदस्थ हैं और उन्होंने अब तक 165 आईईडी डिफ्यूज किया है। ये एक रेकाॅर्ड है। बताते हैं कि अब तक उन्हें कोई बड़ा पुरस्कार नहीं मिल पाया है। उन्हेें इस काम का अच्छा तजुर्बा है।