दंतेवाड़़ा। नक्सली हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी समेत पूरे परिवार ने गुरूवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गृहग्राम गदापाल के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे परिजनों की आंखें नम थी।
बता दें कि इससे दो दिन पहले मंगलवार को नक्सलियों ने हमला करके भाजपा विधायक की हत्या कर दी थी। विधायक के काफिले पर हुए हमले में चार जवान भी शहीद हो गए थे।
दिवंगत विधायक भीमा मंडावी के पिता लिंगा मंडावी ने भी बेटियों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक दिन पहले ही लिंगा मंडावी ने कहा था कि वो अपने बेटे की हत्या का बदला नक्सलियों से जरूर लेंगे।
विधायक की हत्या के चलते राज्य भर में शोक की लहर है। भाजपा दंतेवाड़ा इकाई की ओर से गुरुवार को भी उनके लिए शोक सभाएं की गईं।
ऐसे में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए मंडावी के परिजनों ने मतदान कर नक्सलियों को साफ संकेत दिया है कि हमले के बावजूद लोकतंत्र पर लोगों की आस्था को डिगाया नहीं जा सकता है।