पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों की चुनाव बहिष्कार की अपील, झुलसाती गर्मी और महुआ भी जिले में मतदान के प्रतिशत को कम नहीं कर सके। जिले में 41.73 फीसदी लोगों ने मतदान किया जो पिछले आम चुनाव से करीब 7 फीसदी अधिक है।
माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। मतदान के दिन पारा 40.30 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। पनारापारा स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र में न्यूनतम तापमान 35 डिसे दर्ज किया गया। वहीं महुआ के सीजन के चलते मतदान के लिए कम लोगों के बूथ तक पहुंचने की आशंका थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पिछले लोक सभा चुनाव में जिले में 35.36 प्रतिशत मतदान हुआ था जो बढ़कर इस चुनाव में 41.73 फीसद पर पहुंच गया। लोक सभा चुनाव में बीजापुर विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 161775 है। इनमें 77637 पुरूष एवं 84130 महिला मतदाता हैं जबकि थर्ड जेण्डर वोटर्स की संख्या 8 है।
Advertisement |
विधानसभा चुनाव के मुकाबले अब एक हजार से अधिक मतदाता बढ़े हैं। पिछले लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 35.60 था जबकि विधानसभा चुनाव में ये बढ़कर 47.94 प्रतिशत हो गया।
104 दल पहुंचे, चार टीमें हेलीकॉप्टर से आईं: सूत्रों के मुताबिक गुरूवार की शाम 6 बजे तक 100 दल सड़क मार्ग से पहुंचे और यहां कलेक्टोरेट में आमद दी। वहीं 4 दल हेलीकॉप्टर से आए। बताया गया है कि 12 अप्रैल तक सभी दलों के आने की उम्मीद है। दलों को आसपास के पुलिस केम्प या थानों में रूकाया गया है।