पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती और बूथ में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त के बीच लोक सभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस बार सबसे खास बात ये रही कि दूरदराज से आए गांव के लोगों को गंगालूर इलाके के तीन केन्द्रों में सिविल पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से वेज बिरयानी खिलाई गई।
सूत्रों के मुताबिक गंगालूर गांव के मंजारपारा, दीवानपारा और टोण्डापारा में सीआरपीएफ की 85 बटालियन, कोबरा और जिला बल के जवानों की ओर से वेज बिरयानी की व्यवस्था की गई थी। जवानों ने बिरयानी के पैकेट बना रखे थे। उन्होंने दूर गांवों से आए वोटर्स को ये पैकेट दिए।
फोर्स की ओर से मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी। जवानों ने बुजुर्ग मतदाताओं को खुद पानी पिलाया।
इस बारे में सीआरपीएफ की 85 बटालियन के सीओ सुधीर कुमार ने बताया कि वोटर्स को दिक्कत ना हो, इसलिए ये व्यवस्था की गई थी। सुबह से मतदाता आए हुए थे। उनके लिए इस वजह से भोजन पानी की व्यवस्था की गई थी। मौके पर गंगालूर टीआई पवन वर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आसपास सर्चिंग पार्टियां भेजी गईं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण हो।
काम आई बाइक एंबुलेंस: सीआरपीएफ की 85 बटालियन ने गंगालूर क्षेत्र में दो साल से बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था की है। इसका मकसद बीमार लोगों को हॉस्पिटल तक पहुंचाना है।
इस बाइक को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया गया कि इस पर बेहोश मरीज को भी बिठाकर ले जाया जा सकता है। इसमें ड्रिप चढ़ाने की भी सुविधा है। 85 बटालियन के कमाण्डेंट सुधीर कुमार ने बताया कि आम चुनाव के दिन मतदान कराने रेड्डी गांव की एक वृद्धा को इसी एंबुलेंस से बूथ तक लाया गया।