मतदान के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, कलेक्टर की मतदाताओं से अपील- बेखौफ होकर करें वोटिंग! - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

मतदान के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, कलेक्टर की मतदाताओं से अपील- बेखौफ होकर करें वोटिंग!

10 April 2019

/ by India Khabar


बीजापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर केडी कुंजाम ने मतदाताओं से कहा है कि जिला स्तर से बूथ स्तर तक अफसरों और फोर्स की तैनाती की गई है। उन्होंने सभी से बेखौफ हो वोटिंग करने की अपील की है। 




कलेक्टर केडी कुुंजाम ने कहा है कि 11 अप्रैल की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने लोगों से एक जागरूक मतदाता होने का परिचय देते देश के इस महापर्व में निष्पक्ष और निर्भिक होकर मतदान की अपील की है। 



ज्ञात हो कि 10 अप्रैल को सभी 82 दल रवाना हो गए। इन टीमों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया। इसके पहले 8 एवं 9 अप्रैल को 163 दलों को रवाना किया गया था। इनमें 85 दल हेलीकॉप्टर से भेजे गए। बीस फीसदी रिजर्व टीमें भी तैनात हैं। 


बताया गया है कि ज्यादातर टीमें बूथ के आसपास के सीआरपीएफ के कैम्पों एवं थानों में पहुंच गई हैं। 

इवीएम भी थानों और कैम्पों में ही जमा करा दिए गए हैं। मतदान के बाद दलों को आसपास के थानों और कैम्पों में ही रूकना होगा। इसके लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। रिजर्व दलों को मतदान पार्टी के आने तक कलेक्टोरेट परिसर में ही रहना होगा। उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था वहीं की गई है। 
Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution