बीजापुर। लोकसभा निर्वाचन के दौरान लापरवाही बरतने वाले 3 शासकीय कर्मचरियों पर निलंबन की गाज गिरी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केडी कुंजाम ने तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में दो शिक्षक भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक लोक सभा निर्वाचन 2019 में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण विद्या सागर, सहायक शिक्षक एलबी माध्यमिक बालक आश्रम ईलमिडी, कृष्ण कुमार पांडे, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कोशलनार एवं कृष्ण कुमार, सहायक ग्रेड 03 को प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर ने मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य के दौरान नशापान से दूर रहने का फरमान जारी करते नशे की हालत में पाए जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है।बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर ने मंगलवार को अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर निर्वाचन कार्य में पूरी गंभीरता बरतने का निर्देश दिया है। वहीं छग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने भी वीडियों कांफ्रेसिंग के द्वारा जिले के कलेक्टर व एसपी से निर्वाचन कार्य की जानकारी लेते जरूरी दिशा-निर्देश दिए।