रायपुर। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय लोकतंत्र पर एक और बड़ा। उन्होंने घटना की निंदा करते कहा कि मैंने अधिकारियों के लिए निर्देश दोहराया है कि नक्सलियों की गोलियों का जवाब उनकी भाषा में ही दिया जाए।
सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हमारे विधायक साथी भीमा मंडावी और चार जवान इस नक्सली हमले का शिकार हुए हैं। इससे मैं बेहद विचलित हूं, स्तब्ध हूं। दुःख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
उन्होंने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा जिन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी एक बड़े नक्सल हमले में खो दी थी।
इधर, पूर्व सीएम डॉ रमन ने ट्वीट कर कहा... मन स्तब्ध, कंठ शब्दहीन है, दंतेवाडा नक्सली हमले में आज हमने श्री भीमा मंडावी जी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खो दिया है। परमात्मा भीमा मंडावी जी व उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाबल के वीर जवानों की आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें। इस शोक की घड़ी में हम उनके साथ हैं।