रायपुर। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कान्फ्रेंस में इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देते इस वारदात को किसी साजिश होने व इंटिलिजेंस की नाकामी से भी इंकार किया है।
सीएम बघेल के प्रेस कान्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें...
- नक्सली लोकतंत्र के विरोधी हैं यह हमला उनकी बौखलाहट का नतीजा है।
- अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से छत्तीसगढ़ नक्सलवाद का दंश झेल रहा है।
- झीरम हमले के बाद यह संसदीय लोकतंत्र पर बड़ा हमला।
- कायराना हमले की निंदा करता हूं, शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।
- भीमा मण्डावी सुरक्षाबलों की बात मानते तो आज हमारे साथ होते।
- विधायक मण्डावी को पुलिस ने रोका था पर वे बिना सुरक्षा के गए।
- डीआरजी फ़ोर्स को उन्होंने खुद मना किया था।
- किसी भी जनप्रतिनिधि की सुरक्षा नहीं घटाई गई है।
- नक्सलियों के सूचनातंत्र के बारे में कुछ कह नहीं सकते।
- इस हमले की पीड़ा हमसे बेहतर कौन समझेगा।