विधायक के बुलेट प्रूफ गाड़ी को उड़ाने के बाद नक्सलियों ने की फायरिंग... 3 हथियार भी लूटे, हमले में मलांगिर एरिया कमेटी का हाथ होने की आशंका! - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

विधायक के बुलेट प्रूफ गाड़ी को उड़ाने के बाद नक्सलियों ने की फायरिंग... 3 हथियार भी लूटे, हमले में मलांगिर एरिया कमेटी का हाथ होने की आशंका!

09 April 2019

/ by India Khabar

दंतेवाड़ा। लोकसभा चुनाव के मतदान से दो दिन पहले दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मण्डावी के काफिले पर हमला कर दहशत फैला दी है। हमला उस वक्त हुआ जब बचेली में चुनाव प्रचार के बाद मण्डावी नकुलनार लौट रहे थे। 




इसी दौरान नकुलनार से किमी पहले श्यामगिरी के पास आईईडी ब्लास्ट कर माओवादियों ने उनके  वाहन को उड़ा दिया, जिसमें विधायक व जवान समेत कुल 5 लोग शहीद हो गए।  


जानकारी यह भी निकलकर सामने आ रही है कि पुलिस द्वारा मना किए जाने के बावजूद विधायक का काफि‍ला बचेली-नकुलनार मार्ग से होकर लौट रहा था और नक्‍स‍लियों के हमले की चपेट में आ गया। 



बताया गया है कि नक्‍सली हमले के बाद दोनों ओर से कुछ देर फायरिंग भी हुई। नक्सली हमले में विधायक भीमा मण्डावी के अलावा जवान छगन कुलदीप, सोमू कवासी, रामलाल और वाहन चालक दंतेश्‍वर मौर्य शहीद हुए। नक्‍सलियों ने हमले के बाद 3 हथियार भी लूट लिए।


Advertisement

बता दें कि 11 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण के तहत मतदान होना है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दंतेवाड़ा में चुनाव प्रचार दोपहर 3 बजे ही खत्म हो गया था। हादसे के वक्त विधायक मंडावी बुलेटप्रूफ गाड़ी में सवार थे। उनके काफिले में सुरक्षा बलों की 2 अन्य गाड़ियां भी थी। 



नक्सली हमले में मलांगिर एरिया कमेटी का हाथ होने की आशंका जाहिर ​की जा रही है। बता दें कि नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रखा है। इस संबंध में माओवादियों ने जिले के अलग-अलग स्थानों में पर्चे फेंककर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को मार भगाने का आह्वान किया था। इन पर्चों को लेकर यह आशंका जताई जा रही थी कि नक्सली चुनाव के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम ​दे सकते हैं। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution