रायपुर। दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा भाजपा विधायक भीमा मण्डावी के काफिले पर किए गए हमले के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में नक्सली हमले को लेकर रिव्यू की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में डीजी डीएम अवस्थी व डीजी नक्सल गिरधारी नायक व डीजी इंटिलिजेंस समेत पुलिस के आला अफसर मौजूद हैं।
मंगलवार की शाम दक्षिण बस्तर में जब यह नक्सली हमला हुआ उस वक्त सीएम एक चुनावी सभा ले रहे थे। उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत सभा को समाप्त किया और रायपुर पहुंच सीधे बैठक में पहुंचे।
Advertisement |
बता दें कि बस्तर में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होना है और इससे ठीक पहले इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर नक्सलियों ने बस्तर समेत समूचे प्रदेश को दहला दिया है।