दंतेवाड़ा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने दक्षिण बस्तर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया है। जिसमें विधायक मण्डावी के मारे जाने की खबर आ रही है। इस हमले में विधायक की सुरक्षा में तैनात 4 जवानों के शहीद होने की भी खबर है।
बचेली-नकुलनार मार्ग पर श्यामगिरी के पास नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया है कि मण्डावी चुनावी सभा से लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उनके वाहन को उड़ा दिया।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस हमले को लेकर पुलिस की तरफ से अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि दो दिन बाद 11 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण के तहत मतदान होना है। इससे ठीक पहले इस बड़ी वारदात के जरिये क्षेत्र को दहला दिया है।
Advertisement |