सस्पेंड RPF जवान तलवार लहराते पहुंचा थाने, प्रभारी पर किया हमले का प्रयास... ड्यूटी के दौरान सोने की वजह से हुआ था निलंबित! - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

सस्पेंड RPF जवान तलवार लहराते पहुंचा थाने, प्रभारी पर किया हमले का प्रयास... ड्यूटी के दौरान सोने की वजह से हुआ था निलंबित!

31 March 2019

/ by India Khabar

बिलासपुर। आरपीएफ का एक निलंबित जवान तलवार लहराता हुआ थाने में पहुंच गया और थाना प्रभारी पर हमला कर दिया। अचानक हुई घटना के बाद मौके पर मौजूद सिपाहियों ने उससे तलवार छीन ली। बताया गया है कि जवान सस्पेंशन खत्म करने की मांग को लेकर थाने पहुंचा था। घटना शनिवार की है। 



बता दें कि आरपीएफ थाने का सिपाही ड्यूटी के दौरान सोता हुआ मिला था। मामले की शिकायत होने पर जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। तलवार लेकर थाने पहुंचे जवान का कहना था कि उसकी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि 6 महीने के लिए सस्पेंड किया जाए। 


जानकारी के मुताबिक आरपीएफ जवान नैला निवासी कुमार सिंह की पोस्टिंग अनूपपुर थाने में थी। उसकी 6 माह पहले सारनाथ एक्सप्रेस में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरान सोता हुआ मिलने पर टीटीई ने इसकी शिकायत विभाग में कर दी। जांच हुई और शिकायत सही पाने पर उसे विभाग ने सस्पेंड कर दिया। 


इस बात से भड़का जवान सस्पेंशन खत्म करने की मांग को लेकर आरपीएफ थाने पहुंच गया। वह मिलिट्री की वर्दी में था। पीठ पर उसने तिरंगा बांध रखा था। अपने हाथ में तलवार लहराते जवान थाने पहुंचा था।  


Read More :  अनोखी प्रेम कथा: मुर्गी और मोबाइल लौटाकर माशूका ने बॉयफ्रेण्ड को किया हासिल... जानिए महिला के फेर में फंसे युवक ने कैसे छुड़ाया पीछा!

कुमार सिंह का कहना था कि अगर उसका निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो वह कुछ भी कर सकता है। अधिकारी-कर्मचारियों ने उससे तलवार लेने की कोशिश की। इस पर गुस्से में उसने थाना प्रभारी दिलीप बस्तियां पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद जवानों के बीच बचाव किया और प्रभारी मौके से भाग निकले। 

आरोपी आरपीएफ जवान कुमार सिंह पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर हाथ में तलवार लिए बिलासपुर स्टेशन पहुंचा था। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के बावजूद आरपीएफ के निलंबित जवान को कोई नहीं पकड़ सका। करीब एक घंटे बाद आरोपी को आरपीएफ के जवानों ने वापस घर भेज दिया। उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution