रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। गुरूवार को जारी ट्रांसफर आर्डर में 24 अधिकारियों के नाम शामिल है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ईआर कपाले द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक ज्वाइंट डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर समेत कुल 24 अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं 9 जिलों के डीईओ भी बदले गए हैं।
योगेश शिवहरे को एससीईआरटी रायपुर का संयुक्त संचालक बनाया गया है। संजीव श्रीवास्तव को सरगुजा से रायपुर भेजा गया है। वहीं किशोर कुमार को रायपुर से सरगुजा भेजा गया है।