नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही बौखलाए पाकिस्तान ने सूबे में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है। गुरूवार को भी पाक ने गोलीबारी कीजिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दिया। इंडियन आर्मी की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह 7 बजे फायरिंग और गोलाबारी शुरू की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचा है और उसके कई सैनिक मारे गए हैं।
Read More : लाल किले पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट... इन शहरों में भी हमले का खतरा !
पाकिस्तान की तरफ से सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही। गोलीबारी में पाकिस्तान ने अपने 3 सैनिकों के मारे जाने की बात कबूल की है लेकिन दावा किया है कि भारत ने भी अपने 5 सैनिक खोए हैं। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और सूबे के 2 केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में पुनर्गठन से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसे डर है कि इस कदम से वह जम्मू-कश्मीर में पहले की तरह अपने आतंकवाद के अजेंडे को नहीं चला पाएगा।
इसलिए उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले और हिंसा फैलाने के लिए आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें तेज कर दी है। इसके लिए वह लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। मंगलवार रात को भी उसने आतंकियों के एक समूह की घुसपैठ कराने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर उन्हें भागने के लिए मजबूर कर दिया।
Read More : इस टीवी एक्ट्रेस ने 17 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या..फिर खुद कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोला राज !
भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट भारतीय सेना के नॉर्दर्न कमांड के चीफ ले. जनरल रणबीर सिंह ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई है। भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है और घुसपैठ की ऐसी सभी कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया है।
सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर उल्लंघन का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी।