नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया है। राहुल ने कहा कि चुनाव के गर्म माहौल में इस तरह का बयान दे दिया। मेरा इरादा कोर्ट के आदेश को गलत साबित करने का नहीं था।
बता दें कि भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर अदालत की अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को उनके 'चौकीदार चोर है' वाले बयान को लेकर नोटिस दिया था।
कोर्ट ने यह साफ कर दिया था कि हमने ऐसी बातें तो कभी नहीं कही थी फिर ऐसी बात क्यों कहीं जा रही है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि 'चौकीदार चोर है'।


India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.