बीजापुर। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में रविवार की सुबह सुरक्षाबलों से मुठभे़ड़ में दो नक्सली मारे गए। मौके से फोर्स द्वारा दोनों माओवादियों के शव और 12 बोर की एक बंदूक बरामद की गई है।
ग्रेहाउंड और बीजापुर पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में यह कार्रवाई की गई। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी गोवर्धन ठाकुर ने की है।
जानकारी के मुताबिक ग्रेहाउंड और बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग पर पामेड़ थाना क्षेत्र के जंगल में निकली थी। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
Advertisement |
एनकाउंटर के बाद फोर्स ने घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां मारे गए दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए।
अभी तक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि धुर नक्सल प्रभावित पामेड़ का इलाका नक्सली लीडर पापाराव का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है।