वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश, इंजन में खराबी आने से हुआ हादसा... पायलट सुरक्षित - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश, इंजन में खराबी आने से हुआ हादसा... पायलट सुरक्षित

31 March 2019

/ by India Khabar

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर के पास रविवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश हो गया। वायसेना के सूत्रों के मुताबिक इंजन में खराबी आने से यह हादसा हुआ। ऐसे में पायलट विमान को समय रहते आबादी से दूर ले गया। उसने खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। 




पायलट को हेलिकॉप्टर से जोधपुर लाया गया है। क्रैश हुआ विमान अपनी रूटीन अभ्यास उड़ान पर था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान में हवा में रहते ही आग लग गई थी। बता दें कि इससे पहले बीकानेर में भी मिग-21 विमान क्रैश हो गया था।

एयरफोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि मिग-27 ने रविवार को 11.45 बजे पर बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसके बाद इंजन में खराबी आ गई। लिहाजा पायलट विमान को जोधपुर से 120 किमी दक्षिण में बिना आबादी वाले इलाके में ले गया और खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। 




हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

वायुसेना में मिग श्रेणी के विमानों में सबसे अधिक हादसे मिग-21 और मिग-27 के ही हुए हैं। बीकानेर में 8 मार्च को भी मिग-21 क्रैश हुआ था। बीते 10 साल में एयरफोर्स विभिन्न श्रेणी के अपने 99 विमान हादसे में गंवा चुकी है।

एयर फोर्स के पास सबसे नए विमान सुखोई-30 हैं। इसके अलावा अन्य सभी विमान काफी पुराने हो चुके हैं। वहीं, सबसे अधिक मिग श्रेणी के विमान है। इनमें से मिग-21 की संख्या 112 है। जबकि 44 मिग-27 और  66 मिग-29 है। बहादुर के नाम से मशहूर मिग-27 की दो स्क्वाड्रन ही बची है और दोनों जोधपुर में ही हैं।

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution